महाराष्ट्र (पनवेल) की एक महिला ने अपना क्रेडिट कार्ड चालू करवाया और एकाउंट से 7,00,000 रूपए गायब हो गए उस महिला को सौरभ शर्मा नाम के व्यक्ति से कॉल आता है जो उन्हें बताता है कि मैं एक बैंक का कर्मचारी हूँ और आपके लिए क्रेडिट कार्ड की बहुत बेहतरीन ऑफर आई है जिसके लिए आपको मेरे पास अपना आधार कार्ड और बाकी की डीटेल्स जमा करना है। उसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि ये जो क्रेडिट कार्ड है ये पर्टिकुलरली अन्ड्रॉइड पे ही चलेगा।
तो उस महिला ने बताया कि मेरे पास तो एप्पल का फ़ोन है तो तभी उस सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि एक और खुशखबरी है और आपको उस क्रेडिट कार्ड के साथ एक एंड्राइड फ़ोन भी मिल रहा है जिसके लालच में महिला ने उस स्कैमर को आधार कार्ड और बाकि की डिटेल्स दे दी
तो उस स्कैमर ने डिटेल्स लेकर उस महिला के नाम पर क्रेडिट कार्ड उसके बाद उसने जो एंड्राइड फ़ोन उस महिला को भेजा उसमें ऑलरेडी डॉट सिक्योर और ऑथेंटिकेटर जैसे ऍप इन्स्टॉल किये जहाँ से वो सारा डेटा चुरा सकता है और ऐसे ही उस महिला के पास ये फ़ोन पहुँच गया। ये व्यक्ति तुरंत एक ज्वेलरी शॉप में गया और वहाँ पर इसमें 7,00,000 के गहने ले लिए। जैसे उस महिला ने मोबाइल में सिम डाला।
इस व्यक्ति ने वहाँ से OTP फेच कर लिया और कई ट्रांसक्शन्स उस क्रेडिट कार्ड की मदद से कर ली। तो इसलिए फ़ोन पर कोई भी व्यक्ति आपसे ये कहे की बैंक से बात करे तो उन पर तुरंत भरोसा मत कीजियेगा और इस तरह के लालच वाली चीजों से खुद को बचा के रखे|