होमNewsविजय माल्या का एक और नया कांड बहार आया लेकिन यह कांड...

विजय माल्या का एक और नया कांड बहार आया लेकिन यह कांड तो किया तो बहुत पहले था पर पता अब चल रहा है?

विजय माल्या का एक और कांड, वो भी 15 साल पहले का? लेकिन अब SEBI क्या करे जब चिड़िया चुक गई खेत से?

विजय माल्या का एक और कांड, वो भी 15 साल पहले का? लेकिन अब SEBI क्या करे जब चिड़िया चुक गई खेत से? SEBI के मुताबिक एक FII( foreign institutional investor) Matterhorn Ventuer 2006 से 2008 के बीच कुछ शेल कंपनियों के माध्यम से फर्जी कंपनियों के जरिए स्विस बैंक खातों में पैसे पहुंचाए। इस मामले में, Matterhorn Venture ने यूनाइटेड स्पिरिट्स और हेबरसन लिमिटेड के शेयरों में ट्रेड करती थी।

यूनाइटेड स्पिरिट्स और हेबरसन लिमिटेड के शेयर्स में और इस मैटरन वेंचर्स को विजय माल्या अपनी फर्जी शेल कंपनी के जरिए और स्विस बैंक अकाउन्ट्स के जरिए पैसा पहुंचाते थे। इस प्रक्रिया में लगभग 6.15 मिलियन डॉलर का लाभ हुआ, जो फिर से स्विस बैंकों में वापस चला जाता था।

SEBI ने इस मामले में कार्रवाई में देरी का कारण कई विदेशी सरकारों और नियामकों के साथ समन्वय बताया है। हालांकि, अभी तक इस पर न ही कोई जेल की सजा हुई न ही कोई पैनल्टी लगी, लेकिन उन्हें तीन साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से दूर रहने की सजा दी गई है।

यह भी पढ़े-दो नौकरी-पेशा भाईयो ने Noise को इतना बड़ा ब्रांड कैसे बनाया और इसकी शुरआत कैसे की साथ ही इसका आईडिया कैसे आया की ये करते है? Noise ब्रांड boat से कैसे आगे निकल गया स्मार्ट वॉच बनाने के मामले में?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें