होमNewsएक कंपनी ने दीवार को पैंट कराने के 1650 करोड़ रुपये दिए।...

एक कंपनी ने दीवार को पैंट कराने के 1650 करोड़ रुपये दिए। ये कोई मजाक नहीं है। सत्य घटना है। बात है David Choe की जिन्होंने इतने पैसे क्यों लिए?

Facebook ने दीवार को पैंट कराने के 1650 करोड़ रुपये दिए।

एक कंपनी ने दीवार को पैंट कराने के 1650 करोड़ रुपये दिए। ये कोई मजाक नहीं है। सत्य घटना है। और उस कंपनी का नाम है फेसबुक। वैसे तो इतने पैसे कोई नहीं देता लेकिन हुआ यु की सन 2005 में जब फेसबुक नई नई थी, तो इनके हेड ऑफिस पे एक दीवार थी उस पे म्यूरल बनाना था।

वो बनाने के लिए उन्होंने एक David Choe नमक आर्टिस्ट को बुलाया अब David Choe बहुत बड़ा आर्टिस्ट था तो David Choe ने कहा इस दीवार पे मुरल बनाने का मैं लूँगा 60,000 डॉलर यानी ₹50 लाख रुपये तो फेसबुक कहा ठीक है तो 50 लाख दे देंगे,

बाद में फेसबुक David Choe से कहता है तू चाहे तो मैं फेसबुक शेयर भी इतने वैल्यू के दे सकता हूँ तो उसने कहा ठीक है, तो पैसे की जगह David Choe शेयर ले लेते है David Choe उस कंपनी के 2005 में शेयर ले लिए और जब भाई साहब फेसबुक शेयर मार्किट में लिस्ट हुई तो इन शेयर की वैल्यू थी 200 मिलियन यानी 1650 करोड़ रुपये । तो आज के बाद किसी स्टार्ट-अप के साथ कोई काम करो तो पैसे की जगह शेयर ले लेना क्या पता तुम्हारी किस्मत खुल जाए आप भी करोड़पति बन जाओ गे|

यह भी पढ़े-सिर्फ तेल बेचकर बनाया 300 करोड़ का ब्रांड | केश-किंग के मालिक ने इतने बड़े ब्रांड को क्यों बेच दिया?

SourceRahul sir

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें