चाइनीज़ लोग नकली चीज़े बनाने में कितने माहिर है पता है एक मजेदार कहानी सुनाता हूँ। चीन में एक बार एक चोर एक ज्वेलरी शॉप में ताला तोड़ कर दुकान में घुस जाता है और वहा से सात गोल्ड बार्स चोरी करता है और बाद में उसे पता चलता है की ये जो सात गोल्ड बार्स चोरी किये थे, ये सब नकली थे।
इतना ही नहीं 2020 में एक किंगडम ज्वेलरी नाम की एक चाइनीज़ कंपनी ने तो हद कर दी। इन्होंने फेक गोल्ड बार्स को गिरवी रख कर 2.8 बिलियन डॉलर्स यानी की ऑलमोस्ट 24,000 करोड़ का लोन लिया था।
ऐसे फेक गोल्ड के हजारों स्कैम चीन में होते है। आपको पता है चीन के पास जितना भी गोल्ड है उसमें से 4.2% यानी की 83 टन गोल्ड नकली है। ये लोग ज़िंक, टंगस्टन और लीड जैसे चीप मटेरियल से गोल्ड बनाते है और इसे 24 कैरेट गोल्ड के नाम पर बेच कर लोगों को बेवकूफ बनाते है।
और ये सब इसीलिए बता रहा हूँ क्योंकि इंडिया में इस साल 34 बिलियन डॉलर्स का गोल्ड इंपोर्ट हुआ है और इसमें से कुछ चीन से भी आया है। इसलिए बच के रहना और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करना।
यह भी पढ़े- ये 4 skills आपको बहुत अच्छी सैलरी दे सकती है और साथ ही इन स्किल्स को घर बैठ कर के सीख सकते हो|