अगर आप भी OLA इलेक्ट्रिक के IPO में पैसा लगा रहे हो। पहले एक बात तो सुन लो OLA इलेक्ट्रिक या कोई भी इलेक्ट्रिक गाडी है तो उसका कॉम्पिटिशन देखा जाए तो स्कूटर कैटेगरी में सीधे Honda और Hero से कॉम्पिटिशन है। वही Honda और Hero की स्कूटर आती है 90 से ₹95,000 की आती है वही अगर दे जाये तो 1 लाख से नीचे की जो गाडी है वहाँ पे भारतीय खूब पैसा लगता है। 1 लाख से ऊपर के स्कूटरो में इंडियन पैसा लगाने से घबरा जाता है।
जितनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां है वो सब 1 लाख से ऊपर होती है पहले सरकार इन पर 40% की सब्सिडी दे रही थी तब गाड़ियां ठीक ठाक बिक रही थी। फिर गवर्नमेंट ने 40% की सब्सिडी को 20% कर दी तो भाई साहब एक ही बार में OLA की 58% सेल गिर गयी।
अब सरकार ने 10% सब्सिडी कर है और हो सकता आगे जाके बंद कर दे। अब सवाल ये है की जब सरकार ने इतनी सब्सिडी दी तब भी ओला प्रॉफिट में नहीं है, जब सब्सिडी बंद होगी तो तुम्हारा क्या होगा? भाई तो ये तो था OLA एक नेगेटिव|