मनु भाकर की नेटवर्थ-
पैरिस ओलंपिक साल 2024 में भारत का नाम गर्व से ऊपर करने वाली Manu Bhakar ने भारत को पहला ब्रॉन्ज़ मेडल दिला दिया है। इन्होंने ये मेडल एयर पिस्टल कॉम्पिटिशन में जीता है। वही मनु भाकर की उम्र सिर्फ 22 साल की है और ये करोड़पति बन चुकी है। तो आइये जानते है की आखिर कितना ये कमाती है मनु भाकर की नेटवर्थ की बात करे तो ₹12 करोड़ के करीब की है।
इसमें इनकी टूर्नामेंट फंड्स, प्राइस मनी, इंडोसमेंट और स्पॉन्सरशिप से मिलने वाला पैसा शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो सेंट्रल गवर्नमेंट ने इनकी ट्रेनिंग पर लगभग ₹1.7 करोड़ तक खर्च किए हैं। एक एथलीट बनने से पहले मनुभाकर के पिता ने इन पर डेड लाख रुपए खर्च किए जिससे ये अपने शूटिंग करियर की शुरुआत करी।
उसके बाद इनको Olympic Gold Quest से शुरूआती सपोर्ट मिला जो की एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन है जिसका लक्ष्य इंडियन एथलीट्स को ओलंपिक गोल्ड मेडल के लिए तैयार करना है। वही मनु भाकर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम tops जो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का हिस्सा है। इसका भी पार्ट बनी।
इससे इनको ओलम्पिक्स की तैयारी के लिए 12 लाख रुपये के करीब दिए गए थे। इसके साथ साथ इनको ऐन्युअल कैलेंडर फॉर ट्रेनिंग एंड कॉम्पिटिशन से भी तैयारी के लिए करीबन 1.5 लाख रुपए अलॉट किए गए। वही अब बात करें इनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तो वहाँ पर भी ये छाई हुई है। इंस्टाग्राम पर इनके 575k से ज्यादा फॉलोवर्स मौजूद है।
आपको बता दें की मनु भाकर का ये दूसरा ओलंपिक है। इससे पहले इन्होंने साल 2020 में ओलंपिक में भाग लिया था लेकिन उसमें ये मेडल जीतने में असफल रही। इसके बाद साल 2021 में मनु ने टोक्यो ओलंपिक्स में भी हिस्सा लिया, जिसमें इनकी पिस्टल खराब हो गई थी। अब साल 2024 में शानदार फरफॉर्मेस के साथ मनुभाकर ने अपना नाम मेडल में दर्ज करवा लिया है। इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी साल 2002 को हरियाणा केछज्जा डिस्ट्रिक्ट के गोरिया विलेज में हुआ।
इनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर के पद पर हैं। मनु भाकर ने जीत का पहला स्वाद साल 2017 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करके किया। इसके साथ 2017 में ही केरला में हुए नेशनल गेम्स में करीबन 9 मेडल अपने नाम की।
ऐसे इन्होंने कई बार भारत के लिए मेडल अपने नाम किए और अब ओलंपिक्स में अपनी जगह बनाई।