होमNewsआदित्य बिरला ग्रुप अब ज्वेलरी में भी उन्होंने Indriya नाम से ज्वेलरी...

आदित्य बिरला ग्रुप अब ज्वेलरी में भी उन्होंने Indriya नाम से ज्वेलरी के नए रिटेल स्टोर की शुरुआत कर दी है अब देंगे टाटा और अम्बानी को टक्कर|

बिरला ग्रुप ने ब्रांडेड ज्वेलरी के बिज़नेस के लिए एक नई कंपनी बनाई है, जिसे नॉवेल ज्वेल नाम दिया गया है।

टाटा और रिलायंस के बाद अब आदित्य बिरला ग्रुप भी ज्वेलरी बिज़नेस में एंट्री करने जा रही है। कुमार मंगलम बिरला की अगुवाई वाले आदित्य बिरला समूह ने शुक्रवार को इन्द्रिय नाम से ज्वेलरी के नए रिटेल स्टोर की शुरुआत की। इस तरह आदित्य बिरला समूह के टेलीकॉम से गारमेंट्स तक के कारोबार में अब ज्वेलरी बिज़नेस का नाम भी दर्ज हो गया है|

बिरला ग्रुप ने ब्रांडेड ज्वेलरी के बिज़नेस के लिए एक नई कंपनी बनाई है, जिसे नॉवेल ज्वेल नाम दिया गया है। आदित्य बिरला ग्रुप ने ज्वेलरी बिज़नेस के लिए 5000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना तैयार की है। आदित्य बिरला ग्रुप ने ब्रांडेड ज्वेलरी के रिटेल बिज़नेस में ऐसे समय कदम रखा है

जब देश में अनब्रांडेड ज्वेलरी की तुलना में ब्रांडेड ज्वेलरी का क्रेज बड़ा है। ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा ट्रेडिशनल दुकानों के बजाय ब्रैंडेड ज्वेलरी को खरीदना पसंद कर रहा है।

आपको बता दें कि इस सेगमेंट में पहले से मौजूद कई दिग्गजों से बिरला की सीधी टक्कर होने वाली है। तनिष् ब्रांड के जरिए टाटा समूह, रिलायंस ज्वेलर्स के माध्यम से रिलायंस समूह के अलावा ब्रांडेड ज्वेलरी सेगमेंट में कल्याण ज्वेलर्स जो मालाबार आदि जैसे ब्रांड्स इस सेगमेंट में पहले से है। भाई अगर मार्केट प्राइस की बात करें तो भारत में ज्वेलरी का मार्केट लगभग 6.7 लाख करोड़ रुपए का बताया गया है।

वही लॉन्चिंग के समय कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि इस ब्रांड को अगले 5 साल में देश के टॉप 3 ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक बनाना कंपनी का टारगेट है।
अगर जानकारी पसंद आयी हो तो नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजियेगा|

यह भी पढ़े-ये बेसिक 5 skills हमें जरूर सीख लेनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में हम मार्किट से गायब हो जायेंगे| इन स्किल्स प्रयोग आप अभी से थोड़ा बहुत देख ही रहे होंगे|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें