होमNewsRBI की एक साल की कमाई कितनी है? और इतनी कमाई को...

RBI की एक साल की कमाई कितनी है? और इतनी कमाई को RBI कहा उड़ा देता है? एक नया नोट छापने में कितना खर्च आता है

RBI की एक साल की कमाई 2 लाख करोड़ रुपये है। लेकिन आप सोचते होंगे RBI इतने पैसे कहाँ से कमाता है तो चलिए आपको बताते है rbi इतना पैसा कैसे कमाता है साथ ही बताएँगे की एक नोट छपने में RBI को खर्च कितना आता है?

2 लाख करोड़ रुपए जो की RBI की 1 साल की इन्कम है। लेकिन आप सोचते होंगे RBI इतने पैसे कहाँ से कमाता है तो आपको बता दो की किसी भी बैंक को अगर करेन्सी नोट चाहिए तो उन्हें आर बी आई से लेनी पड़ती है

लेकिन वो मुफ्त में नहीं मिलती ₹100 का नोट चाहिए तो ₹100 उन्हें उस बैंक को RBI को देने पड़ेंगे। अब नोट के छपाई में आर बी आई को खर्चा आता है लगभग 2-4 रुपये तक अब बचे हुए जो पैसे है वो आर बी आई साइड में रख लेता है।अब ऐसा कर करके आर बी आई बहुत सारा पैसा कमा लेता है

और फिर इन्हीं पैसों से आर बी आई। इन्हीं बैंक्स को पैसे उधार दे के ब्याज खाता है, बांड्स खरीदता है उस पर ब्याज खाता है और US डॉलर भी खरीद लेता है और सिर्फ फॉरेक्स से इन्होंने 1 लाख करोड़ का प्रॉफिट कमाया है। अब ये जो इस तरह से 2 लाख करोड़ रुपए RBI कमाती है, इस पर आर बी आई को टैक्स कितना देना करना पड़ता है? तो RBI नॉन प्रॉफिट बैंक है तो टैक्स नहीं देना पड़ता है

तो इतनी धनराशि का RBI करता क्या है तो ये जो 2 लाख करोड़ रुपए है, इसमें से 10 -15 हजार करोड़ रुपए आर बी आई में काम करने वालो की सैलरी में चले जाते है। 1 -1. 25 लाख करोड़ बुरे दिनों के लिए साइड में रखे जाते है और बाकी पैसा भारत सरकार को डिविडेंड के तौर पर दे दिया जाता है।

अगर यह जानकारी पसंद आयी हो तो नोटिफिकेशन ऑन कर लीजियेगा|

यह भी पढ़े-अमीर आदमी इतनी मंहगी- मंहगी घड़ियां क्यों खरीद लेता है जबकि वो ज्यादा पहनता भी नहीं अब अनंत अम्बानी को ही देख लो|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें