होमNewsजानिए कैसे Quick E-commerce Sector ने बदली देश की Economy का रुख...

जानिए कैसे Quick E-commerce Sector ने बदली देश की Economy का रुख क्योंकि Blinkit और Zepto जैसे प्लेटफार्म ग्राहक को सामान 10 मिनट में पहुंचाने का दावा करते हैं

Zepto, Swiggy, Instamart और Blinkit ऐसे कुछ Quick Commerce Apps है जिन्होंने Indians के Buying Behavior में बड़े बदलाव लाए है ....साथ ही लोग अब पहले के मुकाबले रोजाना की जरूरत की चीजों को जल्दी और ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं।

इंटरनेट के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल के बीच Quick E-commerce सेक्टर में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है Zepto, Swigy और Blinkit जैसे Quick E-commerce एप्प्स हैं, जिन्होंने इंडियन्स के बाइंग बेहेवियर में बड़े बदलाव लाए हैं।

साथ ही लोग अब पहले के मुकाबले रोजाना ही जरूरत की चीजों को जल्द और ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं। खरीदारी के इस बदलाव के कारण नॉर्मल रिटेलर्स को भी ऑर्डर डेलिवरी करने के तरीके में बदलाव करने पड़े हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स और FMCG कंपनी से जुड़े एक्सपर्ट्स जाने से यहाँ बड़ा बदलाव आया है क्योंकि Blinkit और Zepto जैसे प्लेटफार्म ग्राहक को सामान 10 मिनट में पहुंचाने का दावा करते हैं।

Research Firm Kantar ने कस्टमर्स के खरीदारी बिहेवियर पर डेटा जारी किया। इस डेटा के अनुसार भारतीय FMCG उत्पादों के लिए 1 साल में 156 बार खरीदारी कर रहे हैं। यानी हर 56 घंटो में एक बार यहाँ संख्या 5 साल में करीब दो गुनी हुई है। 5 साल पहले भारतीय 1 साल में 80 से 90 बार खरीदारी करते थे। वही कस्टमर्स का ये ट्रेंड बहुत हद तक covid के बाद आया है।

जिसके बाद कई e-commerce ऍप FMCG के साथ ये इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और मेडिसिन जैसी चीजों को बेचना शुरू किया है। लेकिन इसमें खर्च भी तेजी से बड़ा है, जिससे आपके बजट पर भी असर पड़ा है। क्या आप इस बात से सहमत हैं? हमें कमेंटसेक्शन में लिख के जरूर बताएं।

यह भी पढ़े- बैंक अकाउन्ट में जीरो बैलेंस होने के बाद भी एक महिला को लाखों रुपए का चूना लग गया लेकिन ये सब कैसे हुआ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें