वर्ल्ड कप जीतने के बाद BCCI को ₹125 करोड़ मिलने जा रहे है। अब सवाल आता है की इसमें सरकार का कट कितना होगा, टैक्स कितना पे करना होगा? और इंडियन टीम के डिजिटल राइट्स से भी 23 हजार करोड़ पिछले 5 साल में इन्होंने कमाए है सिर्फ टाटा की 5 साल के स्पांसरशिप के लिए इन्होंने 2500 करोड़ लिए |
लेकिन BCCI एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन है तो क्या उन्हें टैक्स पे करना पड़ेगा या फिर नहीं? अब आपको बता दे की 2023 तक तो BCCI को कोई भी टैक्स पे नहीं करना पड़ता था लेकिन रिसेंटली उन्हें इन्कम टैक्स से नोटिस आई है। जीस पर इन्कम टैक्स का ये कहना है की बी सी सी आई नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन ठीक है।
यह भी पढ़े- क्या होती है प्राइवेट लिमिटेड कंपनी? और खुद की कंपनी शुरू कैसे कर सकते है आईये विस्तार से जाने|
लेकिन उनका सारा पैसा वो क्रिकेट प्रोमोट करने में नहीं लगाते, बाकी जगह भी पैसा लगाते हैं, इसीलिए फिर हम उन्हें एग्ज़ैम्पशन क्यों दे? अब ये मामला सीधा कोर्ट में चला गया है। तो आपको क्या लगता है टैक्स पे करना चाहिए? BCCI को या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताइए।