Tummy Tikki Burger सफलता की कहानी-
अगर बिज़नेस प्लान और हौसला मजबूत हो तो सिर्फ ₹700 के निवेश को आप भी एक सफल बिज़नेस में बदल सकते है और इसका जीता-जाता उदाहरण है अहमदाबाद के तपन ब्रह्मभट्ट, जिन्होंने अकेले बुलेट पर बर्गर बेच कर अपने बिज़नेस की शुरुआत की और आज Tummy Tikki Burger के मालिक है जो लाखों का टर्न ओवर देने वाली कंपनी है।
आज हम इन्हीं की सक्सेस स्टोरी आपको बताने जा रहे है। दोस्तों बर्गर दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले फास्ट फुड में से एक है। भारत में बर्गर के क्रेज़ के बीच आपको ये बात हैरान कर सकती है की यहाँ बर्गर के भारतीय ब्रांड गिने चुने ही है। ऐसे में नाम आता है टिक्की बर्गर का
टमी टिक्की अहमदाबाद की कंपनी है, जिसके मालिक है तपन ब्रह्मभट्ट। बेहद कम समय और कम निवेश में ही Tummy Tikki Burger ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है।
आज अहमदाबाद में Tummy Tikki Burger के तीन आउटलेट है और हर आउटलेट से तकरीबन 10 लाख से ज्यादा का मुनाफा है। तपन ब्रह्मभट्ट ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मूल्यता अम्बाजी गुजरात के रहने वाले तपन को ये बिज़नेस आइडिआ पढ़ाई के दौरान ही आया।
देश में फलते-फूलते ऑनलाइन फुड बिज़नेस को देखकर तपन ने अपने कॉलेज के दो दोस्तों के साथ मिलकर बर्गर का बिज़नेस रिवर फ्रंट से शुरू किया। रिवर फ्रंट शहर का वो इलाका है जहाँ लोग अपने परिवार, दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। रिवर फ्रंट के आसपास कोई फुड स्टॉल नहीं था।
तपन और उनके दोस्तों ने घर के बने अच्छे क्वालिटी के बर्गर बेचना शुरू किया, जो लोगों को पसंद भी आने लगे। तपन ग्राहकों को बर्गर खिलाने के साथ ही उनसे फीडबैक लेते और उन्हें अपना फ़ोन नंबर भी दे देते ताकि पसंद आने पर ग्राहक फिर से ऑर्डर कर सके। बिज़नेस रफ्तार ही पकड़ रहा था की तपन के दोस्तों ने काम छोड़कर नौकरी करने का फैसला लिया।
तपन ने भी कुछ ऐसा ही किया लेकिन इसी बीच बर्गर का स्वाद ग्राहकों की जुबां पर चढ़ने लग गया था। लोग फ़ोन करके बर्गर की डिमांड कर रहे थे।
यह भी पढ़े- सिर्फ तेल बेचकर बनाया 300 करोड़ का ब्रांड | केश-किंग के मालिक ने इतने बड़े ब्रांड को क्यों बेच दिया?
जो उसके बाद तपन ने नौकरी छोड़कर बिज़नेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया और अपने बुलेट पर ही डेलिवरी की सुविधा देते हुये बर्गर बेचना शुरू कर दिया। तपन के पास ना तो निवेश के लिए बड़ी राशि थी ना ही कोई पार्टनर। लेकिन मेहनत और आइडिआ ने उनके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद की और आज महज 5 साल में ही Tummy Tikki Burger लोकप्रिय बर्गर ब्रांड बन गया और आज इस कंपनी की वेल्थ लाखो में है।
तो शिक्षा की बात करें तो तपन ब्रह्मभट्ट पेशे से एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है और उन्होंने इसकी डिग्री ले रखी है और कुछ समय तक नौकरी भी की।
लेकिन जब हॉस्टल में रहते हुए जब उन्हें ऑनलाइन फुड ऑर्डर करने पर सही क्वालिटी और पसंद की चीजें खाने को नहीं मिल पाती थी, तभी उन्हें ये ऐडिया आया और इसे उन्होंने अपनी दोस्तों की मदद से सिर्फ ₹700 की इन्वेस्टमेंट से शुरू किया और आज उनकी यही कंपनी टमी टिक्कीबर्गर, लाखों की कंपनी बन चुकी है।
भले ही दोस्तों ने एक बीच रास्ते पर उनका साथ छोड़ दिया लेकिन तपन ने दूर की सोंची और दूर उन्हें सफलता दिख रही थी और इसके पीछे उन्होंने कड़ी मेहनत की और वो मेहनत आज रंग लाई।
अगर आप को यह सफलता की कहानी पसंद आयी हो हमें कमेंट में जरूर बताये|
जय हिन्द,
यह भी पढ़े- BCCI ने Byju’s की विकेट कैसे गिरा दी? BCCI ने डाला ऑर्कर और गिर गई Byju’s की विकेट