होमNewsक्या रिचार्ज प्लान सस्ते होने वाले है? इस पर सरकार का क्या...

क्या रिचार्ज प्लान सस्ते होने वाले है? इस पर सरकार का क्या कहना है आखिर कब तक सस्ते होंगे रिचार्ज प्लान

रिचार्ज प्लान बढ़ने पर ट्राई का क्या कहना है?

देश के करोड़ो लोग इस टाइम काफी परेशान है खाने पीने से लेकर अन्य जरूरी सामानों की महंगाई से पहले ही लोगों को परेशानी हो रही थी। अब उस पर भी मोबाइल कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में ही रिचार्ज प्लान बढ़ा दिया।

देश की 3 मोबाइल कंपनियां जो की मेन मोबाइल कंपनिया मानी जाती है। Jio, Airtel और Vi ने मोबाइल टैरिफ 11 से 25 पर्सेंट तक बढ़ा दिए हैं। कई प्रचलित पैक तो सौ से डेढ़ सौ रूपए तक महंगे हो गए हैं।

Jio, Airtel और Vi के इतने घातक प्रहार के बाद अब लोगो की उम्मीदें सरकार से थी।

इस बीच टेलीकॉम नियामक का जवाब आ गया। आइए जानते हैं की दूर संचार नियामक TRAI(Telecom Regulatory Authority Of India) ने कीमतें घटाने को लेकर क्या कहा।

मोबाइल ऑपरेटर द्वारा कीमतें बढ़ाने के बाद सरकार और टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने पष्ट कर दिया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करने का उनका कोई भी इरादा नहीं है।

Trai का कहना है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद भारत में मोबाइल टैरिफ अब भी दुनिया में सबसे सस्ता है। ऐसे में ट्राई कंपनियों को कीमतें घटाने को नहीं कहेगा।

हालांकि ट्राई कंपनियों से इतना जरूर कहेगा कि वो अपनी फैसिलिटीज, अपनी सेवाओं की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दें।

बता दें कि भारत में 5G को लॉन्च हुए 2 साल होने जा रहे हैं, लेकिन लोगों को अभी भी सुस्त स्पीड से इंटरनेट मिल रहा है यही कारण है की अभी भी बड़ी संख्या में लोग फोर जी सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ट्राई ने अपने जवाब में ये भी कहा कि भारत के टेलीकॉम क्षेत्र में पर्याप्त प्रति-स्पर्धा है यानी कॉम्पिटिशन है और सिचुएशन इतनी गंभीर नहीं है कि हस्तक्षेप की जरूरत पड़े कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ता को कुछ परेशानी हो सकती है।

लेकिन ये जो बढ़ोतरी है वो 3 साल बाद हुई है।ऐसे में इसकी चुभन ज्यादा लग रही है।

वहीं विश्लेषकों का कहना है की रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी से शहरी भारत में टेलिकॉम सर्विसेज पर खर्च जो है। वो वित्त वर्ष 2025 में घरेलु 2.8 परसेंट हो जाएगा, जो वित्त वर्ष 2024 में 2.7 परसेंट था ग्रामीण परिवारों के लिए यह 4.5 से बढ़कर 6.7 परसेंट हो जाएगा।

इस रिचार्ज प्लान बढ़ने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं?

यह भी पढ़े- तमिलनाडु के इस बन्दे ने नकली SBI ब्रांच ही Open कर दी| ब्रांच खोली क्यों ये कहानी दिलचस्प है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें