होमNewsआखिर अमीर क्यों बदनाम होता है जब की सरकार ने उसे दिया...

आखिर अमीर क्यों बदनाम होता है जब की सरकार ने उसे दिया ही क्या है? क्यों सरकार अमीरो के लिए बदनाम होती है|

अमीरो को मिला क्या सरकार से?

सरकार ने अमीरो को दिया क्या –

जो खुद को गरीब बोल के सरकार को कोसने वाले लोगों से मेरा एक सवाल है कि अमीरों को भी सरकार ने दिया ही क्या है अगर मान लो वो सौ रूपए कमा रहे हो तो उसके अन्दर से 18-28 परसेंट तक सीधे टैक्स सरकार ले लेती है और उसके बाद भी जो पैसे बचे है उसके अन्दर से 30 परसेंट का इनकम टैक्स ले लेती है

और अभी जो आदमी बचे पैसे को खर्चने जाओ तो हर चीज के ऊपर टैक्स है चाहे वो दवाई, चाहे वो पानी हो, टोल टैक्स भरो, रोड टैक्स भरो|

अमीर आदमी 50 लाख की गाड़ी लेने जाता है 130 पर्सेंट का टैक्स लगा देती है वो 50 लाख की चीज 1 करोड़ से ज्यादा की हो जाती है अभी इतनी महंगी चीज लिए है तो उसको प्रोटेक्ट करने के लिए इंश्योरेंस भी करवायेंगे और इंश्योरेंस के ऊपर भी टैक्स लगा रखा है

और अभी वो सारा टैक्स का पैसा इकट्ठा करेंगे और उसके अन्दर से एक मेजर हिस्सा गरीबों के अन्दर सब्सिडी के थ्रू बाट देंगे तो अमीर को मिला क्या वो तो हर चीज पर टैक्स ही भर रहा है फिर भी लोग अमीरो और सरकार को बदनाम करते है|

यह भी पढ़ेयोगी बाबा ने गाड़िया पलटते पलटते UP की GDP कितनी पलट दी आयी जानते है बाबा का कमल|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें