लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई बार यह कहा गया कि चुनाव के बाद टेलीकॉम कंपनी जो देश की 3 बड़ी कंपनियां हैं रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडा आइडिया अपने रिचार्ज प्लान को रिवाइज कर सकती हैं और कंजयूमर्स की जेब पर एक बड़ा झटका पड़ सकता है और अब जो देखने में आ रहा है वो तस्वीर भी साफ हो गई।
रिलायंस जियो ने टैरिफ्स प्लान्स बढ़ाये, भारतीय एयरटेल ने प्लान्स बढ़ाए तो वोडाफोन आइडिया कहाँ पीछे रहने वाला था।
एक दिन पहले जब खबर आई की रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ प्लान में इजाफा कर दिया है 20 से 22 प्रतिशत तक तो उसके बाद भारतीय एयरटेल भी इस रेस में आ गया और उसने भी अपने टैरिफ प्लान में 10 से 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी।
और जब रिलायंस और एयरटेल ऐसा कर चुके हैं तो वोडा आइडिया भी श्रेष में अपने आप को पीछे नहीं रख सकता।
योंकि अब वोडा आइडिया ने भी अपने प्लान में 10 से 21 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है रिलायंस और एयरटेल के बाद अब VI अपने यूजर्स को किस तरह से झटका दे रहा है।
Reliance Jio, Airtel के बाद Vi ने अपने टैरिफ प्लान्स बढ़ाये अलग अलग प्लान्स लिए 10 से 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।
जबकि अगर रुपए के हिसाब से देखे तो ये बढ़ोतरी 20 रूपए से लेकर 600 रुपए तक की है।
नए रेट 4 जुलाई से लागू हो जायेंगे। जबकि एयरटेल और जियो के ये रेट 3 जुलाई से लागू होने वाले है।
टेलीकॉम कंपनी के टैरिफ में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू होगी तो लगभग यूजर्स की जेब पर बड़ा झटका पड़ने वाला है क्योंकि 10 से 21 फीसद की बढ़ोतरी हो जाएगी।
कंपनी का कहना है कि आने वाली तिमाहियों में निवेश की योजना भी है और 4G के विस्तार और 5G के लॉन्च के लिए निवेश किया जाना है। इससे पहले जियो और भारतीय एयरटेल ने भी मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ाए जिसकी दरें 3 जुलाई 2024 से लागू भी हो जाएंगी।
Vi रिचार्ज प्लान की बढ़ोतरी-
चलिए अब आपको बताते है की आखिर वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान में कितनी बढ़ोतरी की है।
तो अब हम बात कर लेते हैं आखिर कितने रूपए का प्लान पहले पड़ता था अब आपको और कितने रूपए का पड़ने वाला है 459 रुपए का 84 दिन वाला प्लान अब आपको 509 रुपए में मिलेगा।
इस कैटेगरी में 365 दिन का प्लान अब 1799 रुपए के बजाय, 1999 रुपए में पड़ेगा, मतलब 200 रुपए का सीधा इजाफा।
अब चलिए बात करते हैं डेली डेटा प्लान की।
डेली डेटा प्लान में वो प्लान आते हैं, जिनमें रोजाना, 1.5GB, 2GB या ज्यादा का डेटा प्लान मिलता है 28 दिन वाले प्लान की बात करें तो 269 रुपए का प्लान अब वो आपको 299 रुपए में पड़ेगा। 299 वाला जो प्लान था अब वो आपको 349 रुपए का पड़ेगा
अधिक जानकारी के लिए vi की रिचार्ज प्लान की लिस्ट देख सकते है
Vi की बढे हुए रिचार्ज प्लान की लिस्ट- vi mobile recharge plan
Airtel की बढे हुए रिचार्ज प्लान की लिस्ट– airtel Mobile recharge plan
jio की बढे हुए रिचार्ज प्लान की लिस्ट– jio mobile rechage plan
इससे पहले टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी जोकि 2016 में जियो द्वारा अपनी सर्विस शुरू करने के बाद पहली बढ़ोतरी 2019 की बढ़ोतरी से टैरिफ में 20 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
जबकि 2021 की बढोतरी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। जिससे एयरटेल को 4 तिमाईयों में 30 रुपए और 36 रुपए का ए आर पी यू बढ़ा था। यूजर्स की जेब पर 1 बार फिर से महंगाई की गाज गिर गई है।
पहले रिलायंस जियो, फिर भारतीय एयरटेल और अब वोडा आइडिया। इन तीनों ही टॉप कंपनीज ने टेलीकॉम सेक्टर में अपनी जो पोजीशन बना रखी है कि हर यूजर इन कंपनीज का कहीं न कहीं सिम जरूर इस्तेमाल करता होगा।
तो अब उस हर कंज्यूमर को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ती नजर आ ही है।
यह भी पढ़ो– Infosys ने दी बच्चो के लिए बुरी खबर | अब क्या करेंगे B-Tech वाले ? और ऐसा क्यों हुआ है ?