मोटा भाई यानी की मुकेश अम्बानी जो काम करते हैं, बड़ा ही करते हैं। चाहे देश की सबसे बड़ी कंपनी हो या देश की सबसे बड़ी शादी हो, चाहे अनन्त अम्बानी की प्री वेडिंग हो ,चाहे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हो या देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन और अब इन्होंने बना ली है देश की सबसे बड़ी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी।
जी हाँ, रिलायंस की जो इंटरटेनमेंट कम्पनी Viacom18है उसका और Disney का हो गया है मर्जर और इसी के साथ ये बन गई है देश की सबसे बड़ी मीडिया इन एंटरटेनमेंट कंपनी जिसके पास है टोटल 118 चैनल और दो OTT प्लेटफार्म और ये देश की बाकी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनियों से चार से पांच गुना बढ़ी है। मतलब की मार्किट में इनका कोई कॉम्पिटिशन ही नहीं है।
इन दोनों कंपनी के जॉइंट होने की वैल्यू है 70 हजार करोड़ यानि की $8.5 बिलियन इस डील में मुकेश अम्बानी इन्वेस्ट करने वाले है 11500 करोड़ और टोटल डील में जो Disney का शेयर है 37% और रिलाइंस का शेयर है 63% इसी के साथ ये बन गयी है भारत की सबसे बड़ी मीडिया इन एंटरटेनमेंट कंपनी|
इन दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद टोटल टीवी मार्किट का 42% ये सिर्फ इकलौती कंपनी है और टीवी पर जो Ads दिखाए जाते है उसका 40% साथ ही सब्क्रिप्शन मार्किट का 44% सिर्फ इस कम्पनी के पास है| कुल मिलाके ये कंपनी आधी मार्किट हो गयी है|
यह भी पढ़े–क्या Amazon का शुरूआती दिनों में नाम आबरा का डाबरा था |