नमस्कार दोस्तों आप यह जानकार शायद चौंक जाएंगे कि इंडिया की जो टेलीकॉम कंपनीज है, वो हम सबको कई सालों से बेवकूफ बना रहे हैं। अगर आपने ध्यान दिया हो तो इन कंपनीज के जो रिचार्ज प्लान हैं वो कभी भी 30 दिन, 60 दिन या 90 दिन के नहीं होते, वो होते हैं 28 दिन, 56 दिन या फिर 84 दिन हो गए।
अगर आप महीने भर का रिचार्ज करते हैं तो आपको लगेगा की साल में आपको 12 रिचार्ज करने पड़ेंगे। लेकिन 28 दिन के हिसाब से बात करें तो 28 को मल्टीप्लाइड 13 से करते हैं। तो निकल कर आता है 364 दिन तो टेलीकॉम कंपनीज के इस चालाकी की वजह से आपको 12 नहीं बल्कि साल में 13 बार महीने का रिचार्ज करना पड़ता है।
अब ये जो इन कंपनीज की और स्मार्टनेस है इसे हाल ही सरकार ने पकड़ा और इन्हें कहा कि आपको ऐटलिस्ट एक ऐसा प्लान रखना होगा जो 30 दिनों का हो।
लेकिन अब टेलीकॉम कम्पनिया इसमें भी शातिर निकली। उन्होंने 30 दिन का प्लान कुछ ऐसा रखा जिसमें थोड़े जो बेनिफिटस है वो कम है और 28 दिन वालो में थोड़े ज्यादा है जिससे की लोग 28 दिन का ही लेते रहे और साल भर में 13 रिचार्ज करते रहे।
जैसे की कुछ टेलीकॉम कम्पनिया 28 दिन के प्लान में डेली 1.5 GB का डेटा दे रहे है वही पर 30 दिन के प्लान में सिर्फ 1 GB का डेली डेटा दे रही है, जिसकी वजह से लोग 28 दिन का प्लान देकर लोगो से पैसा चूस कर रही है।
यह भी पढ़े- भारत का एक ऐसा बैंक जिसमे पैसे की जगह राम का नाम चलता है|