होमBusiness Case StudyWinity क्या है? कब शुरू हुयी? इसमें क्या करना पड़ता है? Fake...

Winity क्या है? कब शुरू हुयी? इसमें क्या करना पड़ता है? Fake या Real

Winity में क्या सिखाया जाता है Winity में क्या काम करना होता है Winity कैसे ज्वाइन करे?ज्वाइन करना चाहिए या नहीं  wintiy से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

जब सारी दुनिया में अफरातफरी मची थी तब कुछ लोग ऐसे थे जो इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए मेहनत कर रहे थे और तब ही Winity की शुरुआत हुए थी ये बात है आज से ठीक 3 साल पहले 2020 की।

जब  देश में संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा था? शेयर बाजार की भारी गिरावट की वजह से कारोबार के शुरुआती 1 घंटे में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए। एक अरब लोग घरों में कैद है और दर्जनों देशों में कारोबार पूरी तरह बंद हो गया।

लेकिन लोगों के पास अब नौकरियां शहरों में नहीं बची तो वापस अपने घरों की ओर पलायन कर रहे थे तब यही से शुरआत होती है Witnity की और यह भी बताएँगे की Winity फ्रॉड करती है या नहीं-

Winity क्या है –

पहले स्टार्टिंग से समझते हैं कि Winity है क्या और यह स्टार्ट कैसे हुआ winity एक ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताता है और आप को सही गाइडेंस देता है देखो Winity का जो मेन फोकस है  वो है ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेल्फ डिपेंडेंट बनाना। ये जो मास्टर प्लैन है, पूरा बिज़नेस मॉडल है। इसको बनाने वाला एक ऐसा पर्सन है जो की आप ही की तरह एक नोर्मल्ली एक स्टूडेंट जो कि झारखंड के एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करता है, जो की आपने सुना ही होगा। रांची से मिस्टर सौरभ शर्मा

यह भी पढ़े-विदेशो में TATA से आगे Mahindra क्यों है? जाने सबसे बड़ा कौन और क्यों है

जो की दिल्ली आये थे पढ़ाई करने के लिए लेकिन तभी कोरोना वाइरस आ गया था। आप सभी को पता होगा की  3 साल पहले कोरोना में लॉकडाउन आया था, उस टाइम पे सभी की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। किसी के पास कोई रोजगार नहीं था, कोई काम नहीं था। सारे स्कूल, कॉलेज, मार्केट सब कुछ बंद हो गया था। लोगों के पास बहुत सारे खाने तक के लिए दिक्कतें हो रही थी। इस प्रॉब्लम में मिस्टर सौरभ शर्मा भी इस प्रॉब्लम को फेस किये। तब जाके उन्होंने एक ऐसा बिज़नेस मॉडल तैयार किया और ये तब विनिटी बना |

वैसे तो Winity में हैं, कई सारे लोग हैं, लेकिन Winity को जो खड़ा किया है वो लगभग सात आठ लोग हैं

Winity को 8 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया। शुरुआत में सिर्फ 7 -8 लोग थे लेकिन आज की डेट में हजारों लोग इससे जुड़ रहे है। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों के मन में डाउट चलता है।

बहुत सारे लोगो को स्कैम वाले डाउट आते है Winity सही है या नहीं, नॉर्मली ये सारी चीजे हर एक इंसान के अंदर आती ही है-

Winity में क्या सिखाया जाता है-

दोस्तों Wintiy एक ऑनलाइन कम्युनिटी है विनिटी के कुछ लोगो द्वारा में आपको ऑनलाइन मीटिंग के जरिये डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्क मार्केटिंग,बिज़नेस करने के तरीको के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है|

Winity में क्या काम करना होता है –

दोस्तों जब आप Winity ज्वाइन  है तो विनिटी के कुछ लोग आप को ऑनलाइन डिजटल मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग की ट्रैनिग देते है  उसके बाद इनके कुछ प्रोडक्ट होते है उन्हें आपको बेचना पड़ता है उसका जो कमीशन  होता है वह आप को मिलता है इसमें आप को कोई सैलरी नहीं मिलती है अब यह आप पर है की आप कितने प्रोडक्ट बेच पा रहे हो| अगर आपके पास खुद के प्रोडक्ट है तो आप इनकी ट्रैनिग की नॉलेज को लेकर आप अपने खुद के प्रोडक्ट बेचे तो आपको उसमे जायदा फायदा होगा |

Winity कैसे ज्वाइन करे

देखो winity की कोई ऑफिसियल वेबसाइट और App नहीं है इसमें ज्वाइन होने के लिए आपको Winityके मेंबर से कांटेक्ट करके आप उनके थ्रू विनिटी में ज्वाइन हो सकते हो | या तो फिर मै आप को एक Insta id दिए दे रहा हु आप उसमे massage करके उनसे पूछ लीजिये की हमे विनिटी ज्वाइन करना वो आप को बता देंगे| Instagram id- winityofficial

देखो यार Winity के साथ इस समय बहुत लोग जुड़ गए है और आगे जुड़ते ही जा रहे है देखो यार अगर Winity फ्रॉड कर रही होती तो इतने लोग अभी तक क्यों जुड़ते लेकिन मै यह भी बता देता हु की अगर कोई व्यक्ति  आप से यह कहे की विनिटी में ज्वाइन होने के बाद आपको सैलरी मिलने लगेगी तो समझ लेना की वो झूट बोल रहा है बल्कि इसमें आपको प्रोडक्ट बेचना पड़ता है उसका जो कमीशन बनता है वो आपको मिलता है

देखो मै एक चीज़ बोलूँगा की Wintiy  के साथ काम करो या ना करो,लेकिन वेनिटी के बिज़नेस मॉडल को समझो और अपना कुछ करो|

यह भी पढ़े-Eagle Club 23 सोसाइटी क्या है इसके अंदर काम क्या करना होता है और इससे पैसा कैसे कमाए?

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें