होमNewsपिछले 24 घंटे यानि की 29/08/2024 को इंडियन शेयर मार्केट में क्या-...

पिछले 24 घंटे यानि की 29/08/2024 को इंडियन शेयर मार्केट में क्या- क्या हुआ चलिए मै मोटा – मोटा बता देता हु|

पिछले 24 घंटों में इंडियन शेयर मार्केट में क्या हुआ है?

पिछले 24 घंटों में इंडियन शेयर मार्केट में क्या हुआ है? NSE अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 27 अगस्त को हुई ऐन्युअल जनरल मीटिंग में NSE ने उसको बताया कि बोर्ड ने उन्हें सेबी को NOC फाइल सबमिट करने की मंजूरी दे दी है।

Competition Commission of India ने डिज़्नी और रिलायंस के मेगा मर्जर को अप्रूवल दे दी है। ये मर्जर 70,350, करोड़ का होने वाला है जिसमे रिलायंस लिमिटेड Viacom18 और डिज़्नी मिल कर एक नई मीडिया एंटरटेन्मेंट कंपनी बनाने वाले है, जो की इंडिया की लार्जेस्ट एंटरटेनमेंट कंपनी होगी।

Nifty Fifty ने फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाया है। Nifty50 को ऊपर ले जाने में IT स्टॉक्स ने काफी इम्पोर्टेन्ट रोल पे किया है और इसी वजह से Nifty50 इंडेक्स ने भी साथ में अपना नया रिकॉर्ड है बनाया है।

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के फैम्ली ऑफिस ने स्विगी में स्टेक खरीदा है। ये इन्वेस्टमेंट उस वक्त आई है जब क्विक इ कॉमर्स सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ हो रही है। क्योंकि लोगों के बीच फास्ट डेलिवरी सर्विसेज की डिमॅंड बढ़ रही है। ऐसी और डेली शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए फॉलो कर ले और नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|

यह भी पढ़े- स्क्रिप्ट तो भाई ने लिखी है पर इंडियन क्रिकेट के सक्सेस की| अमित शाह के बेटे जय शाह ICC के अब तक के सबसे यंगेस्ट चेयरमैन बन गए। इस बन्दे को आप लोग ट्रोल करते थे लेकिन इसके अच्छे कामो को भी जान लेना चाहिए|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें