पिछले 24 घंटों में इंडियन स्टॉक मार्केट में क्या हुआ है? हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के बारे में दावा किया है कि स्विस अधिकारियों ने अडानी ग्रुप से जुड़े लगभग 26,000 करोड़ रुपये के फंड्स को फ्रीज़ किया है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। यह जानकारी हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा किए गए एक ट्वीट में साझा की गई है।
टाटा मोटर्स के शेयर्स गिरावट के बाद अब फिर से पॉज़िटिव ज़ोन में आ गए है। इससे पहले ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UVX ने जैगुआर लैंडरोवर के इश्यूस को लेकर एक वॉर्निंग दी थी। इसके बाद टाटा मोटर्स के शेयर्स अपने रिकॉर्ड से 16% तक गिर गए थे।
TCS इंडिया की कुछ एम्पलॉईस को टैक्स डिपार्टमेंट से एक्स्ट्रा टैक्स भरने के नोटिस मिले हैं, लेकिन कंपनी ने अभी अपने एम्पलॉईस को कहा है कि वो अभी कोई भी पेमेंट ना करें क्योंकि कंपनी को लगता है कि टैक्स डिपार्टमेंट से रिटर्न्स प्रोसेस करते वक्त कोई गलती हुई होगी।
कल्याण ज्यूलर के शेयर्स में तीसरे दिन भी 7% से ज्यादा का जम्प दिखा है। इससे इनका शेयर प्राइस ₹716 पर शेयर तक पहुँच गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है लगता है की कंपनी के बिज़नेस मॉडल और मार्केट पोज़ीशन की वजह से आगे और भी ग्रोथ हो सकती है।