पिछले 24 घंटों में इंडियन स्टॉक मार्केट में क्या हुआ है? SpiceJet के चेर्मन अजय सिंह अपनी कंपनी का 10% स्टेक बेचने की तैयारी कर रहे हैं। ये स्टेक सेलिंग फण्ड बड़ा करने का एक पार्ट होने वाला है। जिस पे कंपनी 32,000 करोड़ फण्ड जोड़ना चाहती है।
अडानी ग्रुप में चीन में सप्लाई चैन सोलूशन्स और प्रोजेक्ट मनेजमेंट सर्विसेज के लिए एक नई कंपनी बनाई है। अडानी इंटरप्राइसेस ने एक फाइलिंग भी बताया की उनकी सिंगापुर बेस्ड कंपनी ने 2 सितम्बर 2024 को चीन के शांघाई में एक नई सब्सिडी AERCL को शुरू किया है।
Skoda Auto Volkswagen India Pvt. Ltd. महाराष्ट्र में 15,000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने वाली है। ये इन्वेस्टमेंट चेक एंड मेक नयी मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी बनाने के लिए की जा रही है, जिसके लिए महाराष्ट्र की सरकार ने भी अप्रूवल दे दी है।
इंडिया ने चीन को MSCI Emerging Market, Investable Market Index में पीछे छोड़ दिया है। इस इंडेक्स में इंडिया का वेटेज 22.27% का हो गया है, जहाँ चीन का 21.58% है और इस चैन से 37000 करोड़ रुपये के इन फ्लोर इंडियन मार्केट में आने की उम्मीद है। ऐसी और डेली स्टॉक मार्केट अपडेट्स के लिए फॉलो और नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|
यह भी पढ़े–कहानी अशफाक़ चूनावाला की कभी 1500 रूपये की नौकरी की आज 36 करोड़ सालाना कमा रहे है|