पिछले 24 घंटों में इंडियन स्टॉक मार्केट में क्या हुआ है?-
- HDFC बैंक ने अपने दूसरे क्वार्टर के रिजल्ट्स अनाउंस किए हैं। HDFC बैंक के डेपॉज़िट दूसरे क्वाटर फिनेंसिअल ईयर 25 में 15.1% से बढ़कर 25 लाख करोड़ तक पहुँच गए हैं, जो पिछले साल दूसरे क्वाटर फिनेंसिअल ईयर 24 में 21.73 लाख करोड़ रुपये के थे। अडवांसेस अंडर मनेजमेंट भी 8% से बढ़कर 26.33 हजार करोड़ तक पहुँच गए हैं।
- हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपने IPO की डेट अनाउंस कर दी हैं। रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग ये आई पी ओह 14 ऑक्टोबर को लॉन्च हो सकता हैं जिसमे कंपनी IPO की मदद से 25,000 करोड़ रुपए इकठ्ठे करने का प्लान कर रही हैं जो इंडिया का अब तक का बड़ा आईपीओ है।
- इंडिया चौथी ऐसी कंट्री बन गई है जिसने 700 बिलियन डॉलर के फॉरेक्स रिज़र्व को क्रॉस कर दिया है। आर बी आई के डेटा के अकॉर्डिंग लास्ट वीक रिज़र्व 12 बिलियन डॉलर से बढ़ा है, जिसकी वजह से इंडिया अब चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद चौथा देश बन गया है।
- सेबी ने जिओ फाइनैंशल और ब्लैक रॉक को म्यूचुअल फंड बिज़नेस शुरू करने की अप्रूवल दे दी है। jio फिनेन्स ने बताया की सेबी तब फाइनल रजिस्ट्रेशन की अप्रूवल देगी जब कंपनी और ब्लैक रॉक उन रिक्वायरमेंट्स को पूरा करेगा जो उनके दिए गए लेटर में मेंशन है।
यह भी पढ़े– इस बंदे को अपने यहाँ दुबारा बुलाने के लिए गूगल ने 2.5 बिलियन डॉलर दिए हैं। लेकिन इस बंदे में ऐसी क्या बात है?