पिछले 24 घंटों में इंडियन स्टॉक मार्केट में क्या हुआ है? अडानी इंटरप्राइजेज ने अपनी BSE फाइलिंग में एक बड़ी अनाउंसमेंट करी है। इन्होंने बताया की अपनी अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मुद्रा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड को अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मर्ज कर दिया है।
ITC इन्फोटेक ने Blaze clan technologies को ₹485 करोड़ में खरीद लिया है| 2023 – 24 में Blazeclan का टर्न ओवर 294 करोड़ का था और ये कंपनी क्लाउड ट्रांसफर्मेशन सोलूशन्स में ग्लोबल लीडर है। कंपनी क्लाउड माइग्रेशन, डिजिटल सर्विसेज, डिजिटल क्लाउड कॅसल्टिंग और डेटा एनालिटिक्स में भी एक्स्पर्ट है।
अडानी इंटरप्राइजेज अगले हफ्ते फण्ड इकठ्ठा करने की तैयारी कर रही है। मिंट के अकॉर्डिंग ये फण्ड 7 ऑक्टोबर से इकठ्ठा करना शुरू हो सकता है जिसमे कंपनी नए आईपीओ की मदद से 1.3 बिलियन डॉलर्स इकठ्ठे करने का प्लान कर रही है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितम्बर मंथ में हुई सेल्स के नंबर्स को सामने रखा है। कंपनी बताया की सितम्बर में उनकी SUV डोमेस्टिक सेल्स 24% से बढ़कर 51062 यूनिट्स की हो गयी है जो की पिछले साल 41267 यूनिट की थी। ओवरआल इसमें कमर्षियल व्हीकल्स और थ्री व्हीलर शामिल हैं। 16% बढ़कर 87, 839 यूनिट्स पर पहुँच गई हैं।