होली में ₹3 का गुलाल का पैकेट, ₹100 में लोग लेके आते है और तुम लोगों के लिए तो होली शायद एक त्योहार होगा पर काफी लोगों के लिए एक धंधा है,
अभी इनके थोड़े धंधे की बात करते हैं ये जो तुमको स्प्रे 100 से 150 रुपये के बेच रहे होते हैं असल में इसकी कॉस्ट 10 से ₹15 होती है और वो जो टैंक वाली पिचकारी होती है ना वो 80 से ₹100 की मिल जाती है। होलसेल मार्केट के अंदर और ये लोग तुम्हें कम से कम 400 रूपये से लेके 1000 रुपये तक की बेचते हैं।
जो खुला हुआ गुलाल 100 से 200 रूपये किलो बेचते हैं ,वो 10 से ₹12 किलो मिल रहा होता है। इस धंधे के अंदर हकीकत में स्कैम से भी ज्यादा मार्जिन है|
पिछले साल तो सिर्फ होली के दो दिनों के अंदर 25,000 करोड़ का धंधा हुआ था। और इस साल तो इससे भी ज्यादा की उम्मीद की जा रही है|
यह भी पढ़े– यह IPL के अंदर की सचाई जिसे आप नहीं जानते है| आईपीएल जीते या न जीते किसी को कोई फरक क्यों नहीं पड़ता?