हुंडई मोटर्स को इंडिया का सबसे बड़ा आई पी एल लॉन्च करने की अप्रूवल सेबी से मिल गई है। ये IPO लगभग तीन बिलियन डॉलर्स का होने वाला है जो इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन सकता है। रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग ये आ IPO ऑक्टोबर में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें कंपनी पूरा IPO ऑफर फॉर सेल रखने वाली है।
अगर कंपनी पर नजर डालें तो ये इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है और इन्होंनेफाइनेंसियल ईयर 24 में पैसेंजर्स सेल्स वॉल्यूम में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कार सेल्स करी है। हुंडई मोटर्स की वित्तीय स्थिति वर्तमान में सकारात्मक है, जो निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।
आईपीओ लॉन्च होने के बाद हुंडई मोटर्स इंडिया के शेयर्स मेजर स्टॉक एक्स्चेंज पर लिस्ट होंगे, जिसमें कंपनी आई पी ओह की मदद से 14 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर्स बेचना चाहती है जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये की होगी। आईपीओ के लिए कंपनी की वैल्यूएशन 18 बिलियन से 20 बिलियन डॉलर्स तक एस्टीमेट की जा रही है।
हुंडई की टीम को इस IPO के लिए जे पी मोर्गन, कोटक, महेंद्र कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली जैसे इन्वेस्टमेंट बैंक सपोर्ट कर रहे है। जब की लीगल अडवाइस के लिए शार्दुल, अमरचंद, मंगल दास, सायरिल अमरचंद, मंगल दास और लेथम एंड वेटकिंज को अपॉइंटमेंट किया गया है। आपको क्या लगता है की क्या हुंडई का ये आईपीओ इंडियन मार्केट में नया रिकॉर्ड बना पाएगा? हमें कमेंट में जरूर बताये|
यह भी पढ़े–मुकेश अंबानी अब इंडिया में गूगल और एप्पल को पूरी तरह जड़ से खत्म करना चाहते हैं। जानिए कैसे?