हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक और बड़ा इलज़ाम लगा दिया है। जिसमें कहा गया है कि स्विस अधिकारियों ने अडानी ग्रुप से जुड़े लगभग ₹2,600 करोड़ के फंड्स को फ्रीज़ किया है। यह कार्रवाई एक मनी लॉन्डरिंग जांच के तहत की गई है, जो 2021 से चल रही है। स्विस समाचार वेबसाइट गौतम सिटी के मुताबिक ये पैसे गौतम अडानी के एक फ्रंटमैन के नाम पर छह स्विस बैंक अकाउन्ट्स में फ्रीज़ किए गए हैं।
हिंडनबर्ग का कहना है कि इस फ्रंटमैन ने British Virgin Island, मॉरिशस और बरमूड जैसे टैक्स हैवेन में ओपेक फंड्स में इन्वेस्ट किया, जो मोस्टली अड्डानी ग्रुप के स्टॉक्स ओन करते हैं।
फिलहाल के लिए अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है उनका कहना है की उनका किसी भी स्विस कोर्ट केस से कोई लेना देना नहीं है और उनके किसी भी अकाउन्ट को फ्रीज़ नहीं किया गया है। अडानी ग्रुप ने अपनी ओवरसीज़ इन्वेस्टमेंट्स को पूरी तरह से लीगल और ट्रांसपेरेंट बताया और ये भी कहा की ये सिर्फ उनकी रेपुटेशन और मार्केट वैल्यू को नुकसान पहुंचाने की एक और नाकाम कोशिश है। अगर आप ऐसी ही जानकारी पाना चाहते हो तो हमें फॉलो जरुरु कर लो और नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कर ले|