होमBusiness Case Studyदेश की बड़ी स्नैक कंपनी हल्दीराम अब नहीं बिके गी| लेकिन क्यों...

देश की बड़ी स्नैक कंपनी हल्दीराम अब नहीं बिके गी| लेकिन क्यों ?

अब Haldiram's आप को नहीं मिलेगा 

देश की बड़ी स्नैक कंपनी हल्दीराम ने मेजोरिटी स्टेक बेचने के प्लान में बड़ा बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्दीराम परिवार अब कंपनी में महज 10-15 परसेंट हिस्सेदारी ही बेचना चाहता है, जिसके लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म Bain Capital, Blackstone और Temasek Holdings ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

माइनोरिटी स्टेक के लिए अभी प्राइवेट इक्विटी फर्म से वैल्यूएशन को लेकर हल्दीराम की बातचीत चल रही है। इससे पहले मई में खबर आई थी की Bain Capital, Blackstone और Temasek Holdings ने हल्दीराम में मेजोरिटी स्टेक खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। तब उस समय 8 से 10 बिलियन डॉलर्स के वैल्यूएशन पर 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए दोनों कंपनीस में बातचीत चली थी।

लेकिन वैल्यूएशन को लेकर मतभेदों होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ पायी थी। इस बीच प्रमोटर फैमिली ने IPO लाने पर भी विचार किया था, लेकिन उसे भी कंपनी आगे तक नहीं बढ़ा पाई। बता दें कि देश की स्नेक्स मार्केट लगभग 95000 करोड़ की है। इस मार्केट में हल्दीराम की 21% हिस्सेदारी और पेप्सिको की करीब 15% मार्केट शेयर है।

इस मार्केट में करीब 3000 छोटे और लोकल प्लेयर्स की हिस्सेदारी 40% के करीब बताई जाती है। जबकि अगर रेवइन्यू की बात करें तो हल्दीराम का रेवइन्यू करीब 9200 करोड़ है। अगर जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो जरूर कर ले|

यह भी पढ़ेक्या है ये आदिवासी हेयर आयल | क्या यह एक स्कैम नहीं है जो जनता को पागल बना रहे और उन्हें लूट रहे है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें