होमBusiness Ideasआज के समय स्टार्टअप सबको शुरू करना है लेकिन उनको स्टार्टअप के...

आज के समय स्टार्टअप सबको शुरू करना है लेकिन उनको स्टार्टअप के बेसिक ज्ञान नहीं होता है स्टार्ट-अप शुरू करने से पहले उसके बारे में सीखना पड़ता है ये अब फ्री में सीख सकते हो|

सच बताऊँ तो यही एक तरीका है जिससे आप ज्यादा पैसा और जल्दी पैसा बना सकते हो

देखो, पैसे कमाना मुश्किल तो है पर मेरे पास बहुत ही जेन्यूइन और अच्छा तरीका आपके लिए फिर चाहे आप स्टूडेंट हो, जॉब में हो या कोई हाउसवाइफ हो। आज के टाइम में हर किसी को अपना बिज़नेस या स्टार्ट-अप शुरू करना है और करना भी चाहिए क्योंकि सच बताऊँ तो यही एक तरीका है जिससे आप ज्यादा पैसा और जल्दी पैसा बना सकते हो

कोई भी चीज़ करने से पहले उसे सबसे पहले सीखना पड़ता है। क्योंकि इस चीज़ के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है की हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक स्टार्ट-अप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम स्टार्ट किया है। ये सरकारी लर्निग प्रोगाम सुनके इग्नोर मत कर देना ये कोर्स करना काफी अच्छा हो सकता है आप के लिए इसमें आपको बिज़नेस के बेसिक से लेकर एडवांस फंडामेंटल के बारे में सिखाया जाता है

क्योंकि यहाँ पर आपको बिज़नेस स्टार्ट कैसे करना है? बिज़नेस रन कैसे करना है? मार्केटिंग प्लान और सबसे जरूरी बिज़नेस करने के लिए पैसा कहाँ से लाना है?वो सब सीखा रहे हैं इसमें और ये सिखाने वाले को टीचर नहीं है। इंडिया के टॉप एंटरप्रन्योर अमन गुप्ता, भावेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, जैसे लोग हैं और सबसे बड़ी चीज़ ये टोटली फ्री है।

स्टार्ट-अप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम में निम्नलिखित विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है:

स्टार्ट-अप शुरू करने की प्रक्रिया: यह सिखाया जाता है कि कैसे एक सफल बिज़नेस शुरू किया जाए।

स्टार्ट-अप आइडियाज: आपके दिमाग में बिज़नेस के लिए आइडियाज कैसे आएँगे, इस पर मार्गदर्शन दिया जाता है।

स्टार्ट-अप संचालन: बिज़नेस को कैसे चलाना है, इसके बारे में जानकारी दी जाती है।

मार्केटिंग और फाइनेंस: मार्केटिंग और फाइनेंस के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया जाता है।

फंडिंग: बिज़नेस करने के लिए पैसे कहाँ से लाने हैं, इस पर भी चर्चा होती है।

यह कार्यक्रम भारत के शीर्ष उद्यमियों द्वारा संचालित किया जाता है और यह पूरी तरह से मुफ्त है।

स्टार्ट-अप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम-  www.startupindia.gov.in

यह भी पढ़े-Ola ने शुरआत में लोगो को कैसे इतना ज्यादा खुश किया? ओला की मार्किट स्ट्रैटजी क्या है? स्टार्ट-अप यह नियम है कि शुरुआत में पैसा नहीं कमाना है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें