अगर आपको स्टॉक मार्केट की थोड़ी बहुत भी नॉलेज रखते है तो आपने Pump और Dump स्कीम के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन आखिर ये पंप एंड डंप स्कीम होती क्या है? देखो इसमें सबसे पहले स्कैमर्स एक छोटी कंपनी को टारगेट करते है, जो ज्यादातर स्मॉल कैप या माइक्रो कैप कंपनी होती है। क्योंकि इन कंपनीयो का मार्केट कैप कम होता है और इनके शेयर्स की मात्रा भी लिमिटेड होती है।
इसीलिए स्कैमर्स पहले बल्क में उस कंपनी के शेयर्स सस्ते में खरीद लेते है। और उसके बाद मार्केट में फेक पॉज़िटिव न्यूज़ फैलाई जाती है। उस कंपनी के बारे में जैसे कंपनी एक बड़ी मल्टी बिलियन डॉलर कंपनी के साथ डील करने वाली है। अब ऐसी खबर सुनके लोगों को लगता है कि उस कंपनी का फ्यूचर ब्राइट है और वो अपना पैसा उसमें इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हैं।
इसी तरह डिमांड के बढ़ने से शेयर की प्राइस जल्दी से ऊपर जाती है। जिसको हम Pump कहते हैं लेकिन फिर जब स्कैमर्स को लगता है कि अब डिमॅंड कम होने वाली है तब वो अपने शेयर्स उस प्राइस पर बेच देते हैं। अब क्योंकि वो एक बड़े नंबर में शेयर्स बेचते हैं। जिससे शेयर की प्राइस अचानक से नीचे गिर जाती है और इसी को Dump कहते हैं
तो इसे ही Pump एंड Dump स्कीम कहते है| आप को आज जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा और हमे फॉलो जरूर कर लीजियेगा|