हमारे भारत देश में एक ऐसा अनोखा बैंक है जिसमें पैसों का लेन देन नहीं होता। इस बैंक में ना तो कोई रुपए जमा करवाए जाते हैं और ना ही रुपयों का लोन मिलता है, लेकिन फिर भी इस बैंक में लाखों लोगों ने खाता खुलवा रखा है|
अब ऐसा क्या है इस बैंक में और लोगों ने यहाँ पर खाता क्यों खुलवा रखा है? चलिए जानते हैं ये है उत्तर प्रदेश के बनारस में मौजूद श्री राम रमापति बैंक जो पिछले 95 सालों से राम नाम में कार्यरत है और इस बैंक में ऐसा धन मिलता है जिसकी कीमत की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता।
इस बैंक में मिलता है राम नाम का धन हर राम नवमी के दिन कई श्रद्धालु यहाँ खाता खुलवाने के लिए आते हैं। इस बैंक में एक मैनेजर भी है जो आपकी राशि के हिसाब से आपको सही मुहूर्त बता कर आपका खाता खुलवाने में मदद करता है-
और साथ ही आपको लिखने के लिए कागज, कलम और दवात भी दी जाती है। जिस पर आपको 1.25 लाख राम नाम लिख कर इस बैंक में जमा करवाने होते है। अभी तक इस बैंक में 19.39 अरब श्रीराम के नाम और 1.25 करोड़ श्री शिव नाम को जमा करवाया जा चुका है। वैसे भी दोस्तों राम नाम से बड़ा धन कोई भी नहीं हो सकता।