होमNewsशार्क टैंक की नमिता थापर EMCURE PHARMA के IPO से बहुत पैसा...

शार्क टैंक की नमिता थापर EMCURE PHARMA के IPO से बहुत पैसा बनाने वाली है EMCURE फार्मास्यूटिकल्स ने 3 जुलाई को अपना IPO लॉन्च किया था क्या आप भी इनका आईपीओ खरीदा है?

EMCURE PHARMA ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है और इस IPO से नमिता थपार बहुत पैसा बनाने वाली है।

शार्क टैंक की नमिता थापर EMCURE PHARMA के IPO से बहुत पैसा बनाने वाली है-

EMCURE PHARMA ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है और इस IPO से नमिता थपार बहुत पैसा बनाने वाली है। EMCURE फार्मास्यूटिकल्स ने 3 जुलाई को अपना IPO लॉन्च किया था जिसे कंपनी 1952 करोड़ रूपये इकठ्ठा करने वाली है। इस IPO में कंपनी ने ऑफर फॉर सेल के लिए 1.14 करोड़ शेयर्स मार्केट में लॉन्च किए है। इससे ये 1,152 करोड़ रुपये इकठ्ठा करना चाहते है और बाकी के ₹800 करोड़ रुपये ये फ्रेश इक्विटी से इकट्ठा करेंगे।

लेकिन इस आईपीओ से सबसे ज्यादा फायदा कंपनी की डाइरेक्टर नमिता थपार को होने वाला है। नमिता थपार ने ₹3.44 पर शेयर के हिसाब से
टोटल 2.14 करोड़ रूपये में EMCURE PHARMA के 60 लाख शेयर्स खरीदे थे। लेकिन अब IPO के टाइम पर एक शेर की वैल्यू ₹960 से 1008 के बीच हो गयी है।

नमिता थपार आपने 12.68 लाख शेयर्स बेच कर ₹127 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली है जो की इनकी इनिशियल इन्वेस्टमेंट पर 293 टाइम्स का रिटर्न है। इसके अलावा EMCURE PHARMA और नमिता थापर की लीडरशिप स्किल्स और विज़न को देखते हुए उन्हें अगले पांच सालों के लिए फिर से डाइरेक्टर अप्पोइंट कर लिया है।

यह भी पढ़े-आप भी तो OLA के IPO में पैसा तो नहीं लगा रहे अगर लगाया है तो आप ने बहुत पड़ी गलती कर दी है? ध्यान से सुनिए ओला की सच्चाई|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें