वोडाफोन आइडिया के शेयर्स में सितंबर में तेजी से गिरावट देखने को मिली है जो अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी का स्टॉक सितम्बर महीने में 33% से ज्यादा गिर चुका है, जिसमें मार्केट कैप 1 लाख 6 करोड़ रूपए से गिरकर 72,000 करोड़ रूपए पर आ गया है और स्टॉक प्राइस ₹15.64 से कम होकर ₹9.5 पर शेयर हो गया है।
इस गिरावट का एक बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन माना जा रहा है, जिसमें वोडाफोन -आइडिआ के Adjusted gross revenue dues को दोबारा कैलकुलेट करने की अपील रिजेक्ट कर दी गई थी। कंपनी ने पेनल्टी रेडूस करने और इन्ट्रेस्ट रेट्स को कम करने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें रिलीफ नहीं दी है। IIFL Securities के अकॉर्डिंग इससे Vodafone Idea के कॅश फ्लो चैलेंजेस अब और बढ़ सकते हैं।
जबकि भारती एयरटेल के लिए थोड़ा पॉज़िटिव हो सकता है क्योंकि एयरटेल अपना मार्केट शेयर बढ़ा सकती है। हालांकि वोडाफोन आईडिया ने रिसेंटली 3.6 बिलियन रूपए का कांट्रॅक्ट Nokia के साथ सिक्योर किया है जो अगले तीन सालों में 4G और 5G नेटवर्क अपग्रेड के लिए है। ऐसी और इन्फॉर्मेटिव जानकारी के लिए हमें फॉलो करे और नोटिफिकेशन को ऑन करना न भूले|