होमBusiness Case Studyवोडाफोन आइडिया के शेयर्स में सितंबर में तेजी से गिरावट देखने को...

वोडाफोन आइडिया के शेयर्स में सितंबर में तेजी से गिरावट देखने को मिली है ऐसा हो क्यों रहा है vi के साथ|

वोडाफोन आइडिया के शेयर्स में सितंबर में तेजी से गिरावट देखने को मिली है जो अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है

वोडाफोन आइडिया के शेयर्स में सितंबर में तेजी से गिरावट देखने को मिली है जो अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी का स्टॉक सितम्बर महीने में 33% से ज्यादा गिर चुका है, जिसमें मार्केट कैप 1 लाख 6 करोड़ रूपए से गिरकर 72,000 करोड़ रूपए पर आ गया है और स्टॉक प्राइस ₹15.64 से कम होकर ₹9.5 पर शेयर हो गया है।

इस गिरावट का एक बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन माना जा रहा है, जिसमें वोडाफोन -आइडिआ के Adjusted gross revenue dues को दोबारा कैलकुलेट करने की अपील रिजेक्ट कर दी गई थी। कंपनी ने पेनल्टी रेडूस करने और इन्ट्रेस्ट रेट्स को कम करने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें रिलीफ नहीं दी है। IIFL Securities के अकॉर्डिंग इससे Vodafone Idea के कॅश फ्लो चैलेंजेस अब और बढ़ सकते हैं।

जबकि भारती एयरटेल के लिए थोड़ा पॉज़िटिव हो सकता है क्योंकि एयरटेल अपना मार्केट शेयर बढ़ा सकती है। हालांकि वोडाफोन आईडिया ने रिसेंटली 3.6 बिलियन रूपए का कांट्रॅक्ट Nokia के साथ सिक्योर किया है जो अगले तीन सालों में 4G और 5G नेटवर्क अपग्रेड के लिए है। ऐसी और इन्फॉर्मेटिव जानकारी के लिए हमें फॉलो करे और नोटिफिकेशन को ऑन करना न भूले|

यह भी पढ़े- हमारी भारत सरकार 100 बिलियन डॉलर्स के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो की इंडिया को पूरी तरह बदलने वाला है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें