महाराष्ट्र के इस बंदे ने ग्रोसरी शॉप से 500 करोड़ की कंपनी बना दी। मैं बात कर रहा हूँ केशव पिंडारकर की जो नागपुर में एक ग्रोसरी शॉप चलाते थे पर बाद में वो मुंबई चले गए जहाँ उन्होंने नोटिस किया कि एलोपैथिक मेडिसिन्स और फॉरिन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की डिमॅंड तो बढ़ती ही जा रही है जिसका अल्टरनेटिव खोजने की जरूरत है।
केशव जी ने भारत की प्राचीन किताबों को पढ़कर आयुर्वेदिक मेडिसिन्स बनाना सीखा और 18 ट्रेडिशनल इंग्रेडिएंट से अपना पहला प्रॉडक्ट पाउडर बनाया, जिसके साथ इनकी कंपनी विष्णु इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी यानी की वीको की शुरुआत हुई। आज विको अपने ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के लिए देश भर में जानी जाती है। अगर आपने वीको के प्रोडक्ट्स यूज़ किये है तो हमें कमेंट करके बताओ और फॉलो भी कर लेना।