पूरे के पूरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जो नेटवर्क है वो 55 मिलियन डॉलर है और जो साउथ अफ्रीका का क्रिकेट बोर्ड है उसकी नेटवर्क है 47 मिलियन डॉलर और इन दोनों कंट्रीज़ के क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्क मिलाकर बनती है लगभग ₹850 करोड़ जब की विराट कोहली की जो नेटवर्थ है वो अकेले 1000 करोड़ से ज्यादा की है।
मतलब दो अलग अलग बड़े देश मिलाकर जितना पैसा नहीं कमा पाते, उससे ज्यादा पैसा अकेले हमारे विराट भईया कमाते है विराट कोहली इतना पैसा कमा कैसे रहे है चलिए बताते है 7 करोड़ सालाना BCCI और लगभग ₹17 करोड़ लगभग आई पी एल से मतलब विराट कोहली केवल क्रिकेट खेल से लगभग ₹25 करोड़ सालाना कमाते हैं।
विराट कोहली दूसरे खिलाड़ियों की तरह केवल अड्वर्टाइज़्मेन्ट नहीं कर रहे हैं। विराट इंस्टाग्राम पे पोस्ट करने का पैसा अलग से कमाते हैं। इन्होंने कई कंपनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रखा है। जैसे की Blue Tribe, Rage Coffee और Go digit में तो पिछले साल ₹2.5 करोड़ इन्वेस्ट किए थे, जो 1 साल के अंदर ही ₹9 करोड़ बन गए थे।
मतलब जब विराट कोहली 7 साल दूसरी जगह इन्वेस्ट करके इतना पैसा कमा पा रहे हैं तो आप भी सही जगह पैसा इन्वेस्ट करके कमाईये यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुरु बताइये|