NSC (National Stock Exchange) का एक डेटा के अनुसार हाल ही में 53,00,000 लोग शेयर मार्केट छोड़कर चले गए। इनमे से वे बहुत सारे लोग है जो दुसरो की बातें सुनके या फिर सुनी सुनायी कहानी के ऊपर भरोसा करके बड़े बड़े एक्स्पेक्टेशन लेके शेयर मार्केट में आ गए और ज्यादा रिटर्न्स कमाने के चक्कर में अपना सारा पैसा गवा बैठे।
रिसर्च और ऑथर माल्कम ग्लाइड वेल कहते हैं की किसी भी चीज़ में अगर आपको एक्स्पर्टीज़ हासिल करनी हैं तो उसमें आपको 10 हजार घंटो की मेहनत और प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। पर इंडियन शेयर मार्केट में सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये हैं की ये मेहनत करने के लिए जो फंडमेंटल एनालिसिस आपको आना चाहिए, वही ज्यादातर लोगों को नहीं आता हैं
अगर आप को फ़ण्डामेंट एनालिसिस करना नहीं आता तो आप पहले फंडामेंटल एनालिसिस को जरूर सीखे उसके बाद आप शेयर मार्केट में घुसे वैसे भी बहुत से पेड और फ्री कोर्स इंटरनेट में उपलब्ध है आप वह से सीख सकते है| एक कोर्स मै भी रेकमेंड कर सकता हु-
फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स मात्र 2919 रूपए में- Fundamental Analysis 2.0