होमNewsअपने तीन कारणों से लेंसकार्ट, टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप के बड़े...

अपने तीन कारणों से लेंसकार्ट, टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप के बड़े ब्रांड पर भारी पड़ गया| सबसे मजे की बात इसमें यह है की टाटा इसमें इन्वेस्टर है और ये उसका ही कॉम्पिटिटर निकला|

टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप के बड़े ब्रांड को पछाड़ दिया है। सिर्फ एक कंपनी ने नाम है लेंसकार्ट जो की यह सिर्फ स्टार्टअप था

टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप के बड़े ब्रांड को पछाड़ दिया है। सिर्फ एक कंपनी ने नाम है लेंसकार्ट जो की यह सिर्फ स्टार्टअप था लेकिन आज टाटा की Titan Eye+ से पांच गुना और रिलायंस के Vision Express से आठ गुना ज्यादा पैसा बना रही है।

शॉकिंग बात तो ये है की रतन टाटा जी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की जिस लेंस कार्ट में वो इन्वेस्टर है वो आगे चलके उनका सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर निकलेगा। लेंसकार्ट इतना बड़ा ब्रांड अपने तीन कारणों से हुआ|

लेंसकार्ट के सफल होने के तीन मुख्य कारण निम्नलिखित हैं:

फ्री आई टेस्ट:

लेंसकार्ट ने अपने ग्राहकों को फ्री में इन-स्टोर आई चेकअप की सुविधा दी है, जो अन्य कंपनियों द्वारा नहीं दी जा रही थी। और इनके ऑप्टिशियनों को आप अपने घर भी बुला सकते हो अपनी आँख चेक कराने के लिए वो भी मात्र 99 रूपए में |

जीरो एरो:

लेंसकार्ट ने स्थानीय ऑप्टिशियनों की तुलना में चश्मे में एरर को जीरो कर दिया है, जिससे ग्राहक को बेहतर गुणवत्ता मिलती है।

तेज डिलीवरी:

लेंसकार्ट ने डिलीवरी समय को 7-12 दिनों से घटाकर 72 घंटों तक लाने में सफलता प्राप्त की है, जिससे ग्राहक संतुष्टि में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े-पूरे पाकिस्तान और साऊथ आफ्रिका का क्रिकेट बोर्ड मिलकर जितना पैसा नहीं कमाते उससे ज्यादा हमारे विराट कोहली कमा लेते है वो भी ऐसे?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें