होमBusiness Case Studyकैसे इस कपडे के ब्रांड अपनी जबरदस्त मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से 500 करोड़...

कैसे इस कपडे के ब्रांड अपनी जबरदस्त मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से 500 करोड़ के कपडे की सेल कर रहा है| मैं बात कर रहा हूँ लिबास ब्रांड की|

कैसे इस कपडे के ब्रांड अपनी जबरदस्त मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से 1 साल में 50% की ग्रोथ हासिल की है।

कैसे इस कपडे के ब्रांड अपनी जबरदस्त मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से 1 साल में 50% की ग्रोथ हासिल की है। मैं बात कर रहा हूँ लिबास ब्रांड की जिसे सिद्धांत केशवानी ने साल 2013 में शुरू किया था। फॅशन के कॉंमपिटेटिव वर्ल्ड में टॉप पर पहुंचने के लिए लिबास ने ओमनी चैनल स्ट्रेटेजी का प्रयोग किआ, जिसमें उन्होंने ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफार्मों जैसे मिंत्रा, अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर भी अपनी उपस्थिति बनाई।

इसके अलावा, लिबास ने बॉलीवुड सितारों जैसे आरा आडवाणी और सारा अली खान के साथ सहयोग करके 30 साल की ऑडियंस को टारगेट को टारगेट करने में कामयाब हुआ और इसकी सेल्स ₹500 करोड़ के पार निकल चुकी है। क्या आप कभी लिबास के स्टोर पर गए हैं? कमेंट करके बताओ और हमें फॉलो भी कर लेना।

यह भी पढ़े- Zandu बाम को आज से 160 साल पहले एक राजा के लिए झंडू भट्ट नाम के एक वैद्य ने बनाया था पर इसकी स्टोरी किसी को नहीं पता।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें