कैसे इस कपडे के ब्रांड अपनी जबरदस्त मार्केटिंग स्ट्रेटेजी से 1 साल में 50% की ग्रोथ हासिल की है। मैं बात कर रहा हूँ लिबास ब्रांड की जिसे सिद्धांत केशवानी ने साल 2013 में शुरू किया था। फॅशन के कॉंमपिटेटिव वर्ल्ड में टॉप पर पहुंचने के लिए लिबास ने ओमनी चैनल स्ट्रेटेजी का प्रयोग किआ, जिसमें उन्होंने ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफार्मों जैसे मिंत्रा, अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर भी अपनी उपस्थिति बनाई।
इसके अलावा, लिबास ने बॉलीवुड सितारों जैसे आरा आडवाणी और सारा अली खान के साथ सहयोग करके 30 साल की ऑडियंस को टारगेट को टारगेट करने में कामयाब हुआ और इसकी सेल्स ₹500 करोड़ के पार निकल चुकी है। क्या आप कभी लिबास के स्टोर पर गए हैं? कमेंट करके बताओ और हमें फॉलो भी कर लेना।