होमBusiness Case Studyहमारे इंडिया के वर्तमान में सबसे बड़े इन्वेस्टर्स कौन है? और आखिर...

हमारे इंडिया के वर्तमान में सबसे बड़े इन्वेस्टर्स कौन है? और आखिर उनके पोर्टफोलियों में कितना पैसा है चलिए जानते है|

हमारे इंडिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स कौन है? और आखिर उनके पोर्टफोलियों में कितना पैसा है भारत के बड़े निवेशकों में से कुछ सार्वजनिक रूप से अपने निवेश का खुलासा करते हैं।

हमारे इंडिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स कौन है? और आखिर उनके पोर्टफोलियों में कितना पैसा है भारत के बड़े निवेशकों में से कुछ सार्वजनिक रूप से अपने निवेश का खुलासा करते हैं। उदाहरण के लिए चलिए देखते है जून 2024 के डेटा के अकॉर्डिंग नंबर 10 पर है। यूसुफ अली अब्दुल कादिर जिनके पास 1957 करोड़ के शेयर्स हैं।

नंबर 9 पर है अनिल कुमार गोयल जिनकी पोर्टफोलियों की वैल्यू जून तक 2002 करोड़ की थी। नंबर 8 पर है आशीष कचोलिया जिनके पोर्टफोलियों की वैल्यू 2018 करोड़ की है। 3300 करोड़ के पोर्टफोलियों के साथ नंबर सात पर है।

आशीष धवन इस लिस्ट में नंबर छह पर है और इनके पोर्टफोलियों की वैल्यूज 4037 करोड़ की है। नंबर पांच पर है मुकुल अग्रवाल, जिनके पोर्टफोलियों की वैल्यू आज के टाइम पर 5538 करोड़ रुपए की है। नंबर चार पर है आकाश बंसाली जो 7072 करोड़ शेयर है इनके पास| हिमेंद्र कोठारी 8358 करोड़ के पोर्टफोलियों के साथ नंबर तीन पर है।

नंबर 2 पर है झुंझुनवाला फैम्ली जिनके पोर्टफोलियों की वैल्यू 47,053 करोड़ की है और अब सबसे ऊपर नंबर 1 पर है। सर राधाकृष्णन् दमानी, जिनके पोर्टफोलियों की वैल्यू 2,13,968 करोड़ रुपए की है।

यह भी सार्वजनिक जानकारी में शामिल है। हालांकि, सभी निवेशक अपने निवेश का खुलासा नहीं करते हैं, और कुछ निवेशक अपनी रणनीतियों और पोर्टफोलियो के बारे में गोपनीयता बनाए रखते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें