होमNewsभारत की रियल एस्टेट कंपनियों ने धुँआ उठा रखा है हमारे रियल...

भारत की रियल एस्टेट कंपनियों ने धुँआ उठा रखा है हमारे रियल एस्टेट कंपनियों के बारे में कुछ फैक्ट है जो आप को नहीं पता?

भारत के रियल एस्टेट कंपनियों ने ताबड़तोड़ मचा दिया है

भारत के रियल एस्टेट कंपनियों ने ताबड़तोड़ मचा दिया है भाई साहब भारत की जो मोस्ट वैल्यू रियल एस्टेट कंपनी है, उनका टोटल वैल्यू मिलाके हो गई है 14,60,000 करोड़ और इसके बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट बताता हूँ।

पहला रियल एस्टेट में जितनी भी कम्पनिया है उनमे 86% कम्पनिया ऐसी है जो पिछले साल की तुलना में इस साल बड़ी हो गयी है। सेकंड भारत में इस समय 36 ऐसी रियल एस्टेट कम्पनिया है जिनकी वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से ऊपर और ये चीन से कहीं ज्यादा है। तीसरा फॅक्ट हम एशिया की रियल एस्टेट कैपिटल जल्दी बनने जा रहे हैं। ये जो टोटल कम्पनिया है रियल एस्टेट कंपनी इनका इवैल्यूएशन श्रीलंका और ओमान की GDP से भी ज्यादा है

लेकिन ये कंपनी किस किस शहर से आती कहा से जो टॉप 10 कंपनी है,6 कंपनी आती है। मुंबई से, 2 आती है, बैंगलोर से 1 दिल्ली की है और 1 आपकी गुडगाँव से आती है और अगर मैं पूरी लिस्ट की बात करू तो टॉप 10 को ना देखूं तो 33 कमियां आती है। मुंबई से 15 आती है, बैंगलोर से 14 आती है दिल्ली से और 10 आती गुडगाँव से।

तो ये थे रियल एस्टेट से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट अगर जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो और नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|

यह भी पढ़ेZandu बाम को आज से 160 साल पहले एक राजा के लिए झंडू भट्ट नाम के एक वैद्य ने बनाया था पर इसकी स्टोरी किसी को नहीं पता।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें