होमNewsरिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इन दो बैंको के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई...

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इन दो बैंको के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है कही आप पर भी तो इनका असर नहीं पड़ेगा?

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दो बैंको CSB Bank और Union Bank Of India के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दो बैंको CSB Bank और Union Bank Of India के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है।

ये जुर्माना रेग्युलेटरी रूल्स के वॉयलेशन के चलते लगाया गया है। CSB Bank पर फाइनैंशल सर्विसेज की आउटसोर्सिंग में रिस्क मनेजमेंट और कोड ऑफ़ कन्डक्ट से रिलेटेड गाइडलाइन्स का पालन ना करने के चलते 1.86 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

वही Union Bank Of India पर अपने KYC से रिलेटेड कुछ रूल्स का पालन न करने और दूसरी वजहों से ₹1.06 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) का कहना है कि इस जुर्माने से दोनों बैंक के कस्टमर्स पर कोई असर नहीं होगा, बल्कि उनकी फाइनैंशल सेफ्टी और बढ़ेगी। वैसे भी RBI अपने सख्त कानूनों के लिए जाना जाता है|

यह भी पढ़े Tata Docomo सस्ता और सबसे ज्यादा सुरक्षित होने के बावजूद भी बंद करना पड़ा|आखिर किस कारण कंपनी को बंद करना पड़ा?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें