रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दो बैंको CSB Bank और Union Bank Of India के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है।
ये जुर्माना रेग्युलेटरी रूल्स के वॉयलेशन के चलते लगाया गया है। CSB Bank पर फाइनैंशल सर्विसेज की आउटसोर्सिंग में रिस्क मनेजमेंट और कोड ऑफ़ कन्डक्ट से रिलेटेड गाइडलाइन्स का पालन ना करने के चलते 1.86 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वही Union Bank Of India पर अपने KYC से रिलेटेड कुछ रूल्स का पालन न करने और दूसरी वजहों से ₹1.06 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) का कहना है कि इस जुर्माने से दोनों बैंक के कस्टमर्स पर कोई असर नहीं होगा, बल्कि उनकी फाइनैंशल सेफ्टी और बढ़ेगी। वैसे भी RBI अपने सख्त कानूनों के लिए जाना जाता है|