नेटफ्लिक्स नहीं चाहता कि तुम टाइम पे सो जाओ, नहीं तो उसे देखिएगा कौन टिंडर नहीं चाहता कि तुम्हारी शादी हो जाए, नहीं तो फिर टेंडर को कौन यूज़ करेगा? इंस्टाग्राम नहीं चाहता कि तुम अपनी लाइफ में खुश रहो नहीं तो फिर दूसरों के खाने के, घूमने के, कपड़े के फोटो तुम क्यों देखोगे?
अगर आपको लग रहा है कि मेरा किसी पे फोकस नहीं है, मैं खुश नहीं हूँ। मैं फिट नहीं हूँ तो भाई साहब एक से बड़ी एक बिलियन डॉलर इंडस्ट्री, पूरी मशीनरी, बड़े बड़े CEO आपके खिलाफ़ काम कर रहे हैं क्योंकि ये सभी एप्प्स को एक चीज़ चाहिए आपका समय |
इनको आपका समय चाहिए की अपनी जिंदगी के 6-8 घंटे और ये समय आप कहाँ से ले रहे हो आपके जिम जाने का समय आपके फैम्ली का समय आपके पढ़ने का समय, आपके कुछ ढंग की चीज़ करने का समय वो सारा समय लेके अब इन फालतू जगह पे दे रहे हो ये रील अगर आपने देख लिए तो एक बात याद रखना। ये सभी ऍप आपको लग रहा है की आपको खुश रख रहे हैं। तो एक बात ध्यान रखना आपके दोस्त हैं, आपके सबसे बड़े दुश्मन हैं। ये ऍप आपकी जिंदिगी बर्बाद कर देंगे|