चीन की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुयेन्सर ने ऐसा क्या किया जो उसने एक झटके में ₹155 करोड़ कमा लिए? आम इंसान को ₹1,00,00,000 कमाने में जिंदगी लग जाती है पर फिर भी वो कमा नहीं पाता। लेकिन चीन किस लड़की ने महज सात दिनों में ₹155,00,00,000 कमाए और वो भी ऐसा काम करके कमाए जिसे सुनकर आप लोग हैरान रह जाओगे?
असल में इस चायनीज लड़की का नाम है Zheng Xiang Xiang जो एक चायनीज सोशल मीडिया इन्फ्लुयेन्सर है और ये लाइव स्ट्रीमर् भी है।
असल में ये लड़की ₹100 से लेकर हजारों रुपए के प्रॉडक्ट को अपनी लाइव स्ट्रीम पर दिखाती है और हर एक प्रॉडक्ट को सिर्फ तीन सेकंड के लिए ही ऑडिएंस के सामने लगाती है और फिर दूसरा प्रॉडक्ट दिखा देती है। ऐसा करके वो अपने एक लाइव स्ट्रीम में 100 से भी ज्यादा प्रॉडक्ट का प्रमोशन करती है।
लेकिन मज़े की बात ये है की उसकी इस लाइव स्ट्रीम के दौरान हर कोई अपनी नजर प्रॉडक्ट पर रखता है ताकि कोई ऑफर छूट नहीं जाए और फिर लोग अच्छे डील वाले प्रॉडक्ट को खरीद लेते हैं। इसी मार्केटिंग प्रमोशन के जरिए इस लड़की ने अभी तक पिछले सात दिनों में ₹155करोड़ कमा लिए है आपको क्या लगता है कि क्या भारत में भी इन्फ्लुयेन्सर के ऐसे अच्छे दिन आएँगे?