होमBusiness Case Studyम्यूच्यूअल फण्ड सही है ये तो सब सेलेब्रिटी को कहते सुना होगा...

म्यूच्यूअल फण्ड सही है ये तो सब सेलेब्रिटी को कहते सुना होगा पर क्या म्यूच्यूअल फण्ड सच में सही है या इनको पैसा दिया जा रहा है? इसलिए ये लोग ऐसा बोल रहे हैं?

बड़े बड़े सुपरस्टार,बड़ी बड़ी बैंक की FD की ऐड में आते हैं लेकिन यह कभी कोई नहीं कहता की गोल्ड खरीद लो या फिर रियल एस्टेट में पैसा लगा लो,या प्लॉट ले लो, वहाँ फ्लैट ले लो। पर वही अगर म्यूचुअल फंड्स की बात की जाए तो म्यूच्यूअल फंड्स सही है। ये तो महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेन्दुलकर, रोहित शर्मा और भी कई बड़े सेलिब्रिटीज इस चीज़ एडवेर्टीजमेंट करते हैं।

तो सवाल ये आता है कि क्या म्यूच्यूअल फण्ड सच में सही है या इनको पैसा दिया जा रहा है? इसलिए ये लोग ऐसा बोल रहे हैं तो भाई यहाँ सबसे पहली चीज़ समझने की ये है कि इंडियन शेयर मार्किट ने इक्विटी मार्केट्स में काफी स्ट्रांग रिटर्न्स दिए हैं।

पिछले 6 से 10 सालों में म्यूच्यूअल फण्ड का अडवांटेज ये है की आप काफी छोटे अमाउंट से शुरुआत कर सकते हो, जैसे की ₹100 और आपको दिमाग भी नहीं लगाना की। मैं कौनसा स्टॉक बेचू हूँ या कौनसा खरीदू? इसके अलावा सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट का फायदा ये है की मार्केट के उतार चढ़ाव से जो प्रॉफिट एंड लॉस होता है, आपके इन्वेस्टमेंट को एवरेज आउट हो जाता है।

साथ ही म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा आपको Liquidity देता है क्योंकि आप इसे कभी भी विथड्रा कर सकते हो अपने अकॉउंट में तो भाई अच्छी इन्वेस्टमेंट फॉर्म के साथ जुड़ के सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट करना तो हमें भी सही लगता है। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने निवेश के लक्ष्यों और जोखिम सहिष्णुता को समझें।

यह भी पढ़े रोनाल्डो को सिर्फ 22 मिनट में सिल्वर प्ले बटन और सिर्फ 19 मिनट में गोल्डन प्ले बटन मिल गया है और 12 घंटो में तो यूट्यूब का डायमंड प्ले बटन भी उनके घर पहुँच गया। आखिर ये हुआ कैसे? इनकी रणनीति क्या थी?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें