होमNewsनिवेश के लिए म्यूच्यूअल फण्ड शानदार ऑप्शन साबित हो रहे हैं। क्युकी...

निवेश के लिए म्यूच्यूअल फण्ड शानदार ऑप्शन साबित हो रहे हैं। क्युकी निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

निवेश के लिए म्यूच्यूअल फण्ड शानदार ऑप्शन साबित हो रहे हैं।

निवेश के लिए म्यूच्यूअल फण्ड शानदार ऑप्शन साबित हो रहे हैं। इसमें निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। Association of mutual funds in India के आंकड़ों के हिसाब से 2024 के अंत में म्यूच्यूअल फण्ड की इंडीविजुअल निवेशकों की संख्या 5 करोड़ को पार कर गई।

असर म्यूच्यूअल फण्ड के उद्योग पर देखा गया। बड़ी गिरावट के डर से निवेशक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश में सतर्क ग्रुप को अपना रहे हैं। AMFI के डेटा बता रहे हैं कि सितम्बर 2024 में इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड के निवेश में सुस्ती देखने को मिली। इस दौरान इक्विटी में कुल निवेश 34,419 करोड़ रहा, जो इससे पिछले महीने 8239 करोड़ की कंपॅरिज़न में 10% कम है। लोग निवेश करने से बच रहे हैं। इस दौरान निवेशकों ने।

लिक्विड और ओवरनाइट फंड में से कुल 1.14 लाख करोड़ रुपए की निकासी की खास बात ये है कि सितंबर में निवेशकों ने सिप में जमकर दांव लगाया। इस दौरान SIP के जरिए 509 करोड़ पर ये जो आंकड़ा है वो पहुँच गया। SIP में निवेश का ये आंकड़ा अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

अगस्त महीने में सिप के जरिए 2354 करोड़ का निवेश आया था। सितंबर में लगातार पंद्रहवां महीना ये रहा, जिसमे SIP का जो इनफ्लो रहा वो पॉज़िटिव रहा। इस दौरान SIP के तहत निवेश की राशि बढ़कर 13.81 लाख करोड़ रुपए हो गई।

यह भी पढ़े-राजस्थान की ये महिला ऑर्गॅनिक एप्पल्स की फार्मिंग करके 48 लाख रुपए महीने की कमाई कर रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें