मोदी काल में विदेशों से भारत में जो पैसा इन्वेस्ट हुआ है उसके आंकड़े सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे|
भारत सरकार के इन्वेस्ट इंडिया एजेंसी के Co रह चुके दीपक बागला का ये कहना है की साल 1947 से लेकर आज तक यानी 70 सालों में भारत में 900 बिलियन डॉलर का FDI आया है
जिसमें से 532 बिलियन डॉलर यानी आधे से भी ज्यादा का एफ डी आई सिर्फ पिछले साढ़े सात साल में मोदी काल में आया है और ये इतना सारा इन्वेस्टमेंट 61 अलग अलग सेक्टर्स और दुनिया 162 देशों से आया है
अपने आप में एक ग्लोबल रिकॉर्ड है खास बात यह है की मोदी सरकार के दौर में साल 2015 के बाद हर साल FDI ने नये रिकॉर्ड बनाये है यहाँ तक की लोकडाउन के दौर में भी 83.5 बिलियन डॉलर का हाईएस्ट FDI भारत में आया था|
और आज तक किसी भी देश में अलग-अलग 61 सेक्टर से इतना सारा एफ डी आई कभी नहीं आया लेकिन भारत में आने वाला एफडीआई और उसके सेक्टर्स बढ़ते ही जा रहे है और ये तो बस एक अभूतपूर्व परिवर्तन की शुरुआत है अब आप ही बताइए की भारत मोदी के हाथों में सुरक्षित है या नहीं|
यह भी पढ़े– कहानी अशफाक़ चूनावाला की कभी 1500 रूपये की नौकरी की आज 36 करोड़ सालाना कमा रहे है|