मुकेश अंबानी करण जौहर के साथ एक ऐसी डील करने वाले है जिससे मुकेश अंबानी बॉलीवुड के भी बेताज बादशाह बन सकते है। करण जौहर ने 2003 में अपने पिता के बाद धर्मा प्रोडक्शन्स को संभाला था और इनके पास इसमें 97% स्टेक है। 2023 में धर्मा प्रोडक्शन्स का रेवेन्यू ₹270 करोड़ से बढ़कर 1040 करोड़ का हो गया था
लेकिन इनके प्रॉफिट 59% से कम भी हुए थे। बॉलीवुड में प्रोडक्शन की कॉस्ट बहुत बढ़ गई है और OTT प्लेटफॉर्म्स की वजह से इन्हें और भी ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। इन्हीं दिक्कतों से लड़ने के लिए करण जौहर को फंडिंग की जरूरत है और रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग मुकेश अंबानी इनका कुछ स्टे खरीद सकते हैं। रिलायंस के साथ पार्टनरशिप करके धर्मा प्रोडक्शन्स को वो सभी रिसोर्सेज़ मिल पाएंगे, जो उन्हें मार्केट में अडैप्ट करने के लिए चाहिए।
मुकेश अंबानी की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत बढ़ रही है और उनके जियो स्टूडियोज ने भी 2024 में 700 करोड़ रूपये कमाए थे। इस डील से धर्मा प्रोडक्शंस की डिपेंडेंसी भी करन जौहर से कम होगी और मुकेश अंबानी का इंफ्लुएंस भी इस इंडस्ट्री में और बढ़ जायेगा।
यह भी पढ़े–देश की बड़ी स्नैक कंपनी हल्दीराम अब नहीं बिके गी| लेकिन क्यों ?