होमNewsअब बैंक अकाउंट के माइनस बैलेंस को नहीं भरना होगा अगर बैंक...

अब बैंक अकाउंट के माइनस बैलेंस को नहीं भरना होगा अगर बैंक आप से कहे भरने के लिए कहे तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है

कई बार लोगों के एक से ज्यादा बैंक अकाउन्ट होते हैं तो कुछ अकाउन्ट में मिनिमम बैलेंस भी होते हैं जो मेंटेनेंस नहीं कर पाते हैं और इसके चलते वो ऋणात्मक बैंक बैलेंस में चले जाते हैं

बैंक अकाउंट के माइनस बैलेंस को नहीं भरना होगा

अगर आपका भी बैंक खाता है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में RBI की ओर से बैंक अकाउन्ट में मिनिमम बैलेंस को लेकर एक नयी गाइडलाइन्स को जारी किया गया है।

जिसके चलते आपको बता दें कि अकाउन्ट बैलेंस जीरो होने पर भी अब आपकी पेनल्टी नहीं लगेगी बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर काम आजकल फ़ोन से ही हो जाते है। ऐसे में लोग अब UPI ऍप या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी ज्यादा करते हैं।

हालांकि जब भी बड़ी चीज़ फसती है तो बैंक जाने की जरूरत पड़ जाती है।

कई बार लोगों के एक से ज्यादा बैंक अकाउन्ट होते हैं तो कुछ अकाउन्ट में मिनिमम बैलेंस भी होते हैं जो मेंटेनेंस नहीं कर पाते हैं और इसके चलते वो माइनस में चले जाते हैं ऐसे में जब आपका बैंक से खाता बंद करने के लिए कहते हैं तो कई बार आपसे माइनस में जीतने पैसे गए हैं वो चुकाने के लिए कहा जाता है।

आज हम आपको बताएंगे कि इसे लेकर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी कि RBI का नियम क्या कहता है? बैंक नहीं बसूल सकता है माइनस बैलेंस का पैसा?

आपको बता दें कि अगर आपका भी बैंक अकाउन्ट है और अपने बैंक के अकाउन्ट में बैलेंस मेंटेन नहीं किए हुए है तो आपका बैलेंस जीरो हो सकता है लेकिन माइनस बैलेंस में नहीं किया जा सकता है।

कई बार हमारे बैंक खाते में बैलेंस नेगेटिव बैलेंस में शो करता है लेकिन बैंक ये पैसा नहीं ले सकता है। आपसे यह नहीं कह सकता है कि आपका जो नेगेटिव  वाला पैसा है वो आपको पहले चुकाना होगा।

आर बी आई को इसे लेकर एक गाइडलाइन्स है जो ये कहता है कि अगर आपका बैंक अकाउन्ट में माइनस माइनस बैलेंस पैसा बैंक अकाउन्ट मिनिमम बैलेंस शो कर रहा है तो इस सूरत में एक भी रुपया बैंक को नहीं देना होगा यानी आप बिलकुल फ्री में अपना बैंक खाता बंद करवा सकते हैं बैंक इसके लिए आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेता |

RBI कहता है की आपका बैलेंस माइनस में नहीं जा सकता है। अगर बैंक माइनस चार्ज वसूलता है तो आप शिकायत कर सकते हैं।

अगर कोई बैंक आपके बैंक अकाउन्ट को माइनस में डालता है और खाता बंद करने के लिए माइनस बैलेंस बैंक अकाउन्ट मिनिमम बैलेंस चुकाने के लिए कहता है तो इसकी शिकायत आप RBI को कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Banking Ombudsman पर जाके शिकायत दर्ज कर सकते है इसके अलावा आप आर बी आई की हेल्प लाइन नंबर 14448 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेमात्र 700 रूपये में शुरू किया था कॉलेज के समय में बर्गर का बिज़नेस आज है लाखो का टर्न ओवर | Tummy Tikki Burger कैसे शुरू हुआ?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें