होमBusiness Case Studyमशहूर TV Show क्यों बंद हो गए? शो के बंद होने के...

मशहूर TV Show क्यों बंद हो गए? शो के बंद होने के क्या कारण थे

why famous tv shows close

चलिए दोस्तों आज जानते है की जो फेमस शो हुआ करते थे वो क्यों बंद हो गए और जानेंगे की ये किस लिए बंद हो गए

 Number: 1-

लेजेंड ऑफ  हिडेन टेम्पल 2 साल तक चलने वाले इस शो ने लोगों पर ऐसा जादू किया कि ना सिर्फ अमेरिका में ही नहीं इंडिया में भी इसे काफी पसंद किया गया था लेकिन ऐसा ही नशा 2021 में इसके रिटर्न से नहीं हो पाया। तो जल्द ही मेकर्स ने फर्स्ट सीज़न के बाद इसे कैंसिल कर दिया। और इस शो पर एक मूवी भी बनाई गई थी पर कहते है न ओल्ड इस गोल्ड वैसा ही नाइंटीज के शो की बराबरी कोई नहीं कर पाया और ऐसे ही बराबरी करने का नया सीज़न भी आ रहा है। 1990 में खत्म हुआ ये शो दोबारा जन्म लेने जा रहा है। लेकिन इस बार बच्चों के कानों पर जावेद मिया की नहीं भुवन बाम की आवाज सुनाई पड़ेगी। बस अब देखना होगा कि कब और कैसा होगा नया शो |

Number:2-

खुशियों का दरवाजा खुल जा सिम सिम  इस शो में हज़ारों लाखों के गिफ्ट आँखों के सामने होते थे और ये नजारा इंडियन ऑडियंस के लिए कोई सपने से कम नहीं था। मगर हर सपने की तरह यह सपना भी खत्म हुआ। इस शो के प्रोडक्शन हाउस ने ये शो बंद होने पर कहा कि शो में ऐडवर्टाइजर्स को खुल जा सिम सिम के पोटेंशिअल के बारे में अंदाजा नहीं था और शायद इसीलिए अमन वर्मा का हिट शो 2004 में टीवी से अलविदा हो गया, लेकिन अमन वर्मा ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने किरदार को निभाना जारी रखा और खुल जा सिम सिम के दरवाजे दोबारा खुल गए। ये चमत्कार 2013 में हुआ जब रिलायंस बिग प्रोडक्शन ने इस शो को बिग मैजिक चैनल पे लॉन्च किया। मगर इतनी पॉपुलैरिटी पाने वाला ये शो फिर कभी भी स्टार प्लस में एंट्री नहीं मार पाया।

 Number:3-

सच का खेला ये खेल है ऐसा जहाँ झूठ बोला तो पड़ जाएगा महंगा और शायद इसीलिए यहाँ सब सच का सामना करते थे और भाई लोग ये शो लोगों के बीच मशहूर क्यों नहीं होता क्युकी यहाँ लोगों को दूसरो की निजी ज़िंदगी में झाकने का मौका जो मिल रहा था?

इसे भी पढ़े- TATA का भारत को बदलने में क्या रोल रहा है? आईये जानते है TATA Group Story

लेकिन जहाँ शो प्रचलित होता चला गया, वहीं इसके खिलाफ़ गवर्नमेंट ने भी नोटिस जारी कर दिया। इतना ही नहीं इस शो को बंद करवाना है। दिल्ली के कुछ लोगों ने भी नोटिस भेज दी। लेकिन सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी तब खड़ी हुई जब इस शो के एक एपिसोड को देख आगरा की पल्लवी ने खुदकुशी कर ली और जब शो इन सारी मुसीबतों और कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गया, तब मेकर्स के पास और कोई चारा नहीं बचा और शो को अचानक बंद होना पड़ा। ऐसा ही एक शो अमेरिका में भी आता था, जिसका नाम था मूवमेंट ऑफ ट्रूथ। लेकिन लोग दो राजीव के इसी शो के फैन बने हुए थे।

Number:4-

ए से अंताक्षरी बैठे बैठे क्या करे करना है कुछ काम शुरू कर दें अंताक्षरी लेके अन्नू कपूर का नाम और ये नाम पूरे भारत में इतना प्रसिद्ध हुआ था। सितंबर 10 1993 से 2007 तक एक की जुबां पर सिर्फ एक ही  नाम होता था

जहाँ कई टीम जीती तो कइ थी हारी लेकिन अन्नू कपूर का जादू रुका नहीं अंतापक्षरी का शो जाने के सबसे बड़ी वजह है। उसके कमर्शियली फ्लॉप होना है। इन्फैक्ट अंताक्षरी शो को टीवी पर दोबारा लाने के लिए खुद अनु कपूर ने कई बड़े चैनल्स के दरवाजे खटखटाए थे। और तो और अनु कपूर इस बात से भी नाराज है की आजकल टीवी पर सिर्फ बल्गर चीजों का ही बोलबाला ज्यादा होता है। पर अपने नॉन बल्गर और फैमिली शो होने के कारण अंताक्षरी ने कमबैक किया है और बिग FM ने अनु कपूर को फिर होस्ट बना डाला और अगर आपका दिल इससे भी नहीं भरा

Number:5-

बच्चों का फेवरेट जाओ जाकर Pogo देखो ये आज के बच्चों को जितना दर्दनाक लगता है, उतना ही पहले बच्चों को एक्साइट करता था। इसकी सबसे बड़ी वजह थी मैड, यानी म्यूसिक एंड डांस। और इस शो ने बच्चों को वैसे बेस्ट बनाना सिखाया था। इनफैक्ट इन शो को 2005 से 2010 तक हम सबने कुछ ना कुछ तो जरूर बनाया था लेकिन फिर ये शो भी बंद क्यों? वेल इसका कारण खुद अरुण रोबर्ट थे। यानी रॉब,

रॉब की मानें तो 2010 तक दुनिया जल्दी यू ट्यूब पर जाने वाली थी और अगर बच्चों तक पहुंचना आए तो उन्हें भी इंटरनेट पर जाना होगा। इसके चलते ने जल्द ही अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अकाउंट खोले और मैट की जर्नी जारी रखी। इन्फैक्ट बच्चों की इंटरनेट पर शिफ्ट होते ही हार्ट अटैक और जैसे शोज़ को भी बंद होना पड़ा था।

 Number:6-

भुगी-बुगी आ गए ना बचपन के दिन की याद | ये शो इंडिया का पहला डांस शो था और इसीलिए आज तक इंडिया का हर बच्चा इसे अच्छी तरह पहचानता है। इन्फैक्ट जावेद जाफरी शो को वर्ल्ड लेवल पर ले जाना चाहते थे, लेकिन मेकर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। जब 1996 से लेकर 2014 तक शो ने लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं मेकर्स ने बूगी -बूगी के राइट को नेपाल में भेज दिया। और तो और इस बिके हुए राइट्स से नेपाल ने बूगी -बूगी  नेपाल की शुरुआत कर दी जो कि वहाँ का पहला इंटरनेशनल डांस शो बना।

जय हिन्द,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें