भुवन बाम यूट्यूब पे शाहरुख खान कैसे बने ये कहानी आपको जरूर जाननी चाहिए। हमारे दिल्ली के भुवन बाम का इंट्रेस्ट हमेशा से म्यूजिक में था, लेकिन ऑडिशंस में इन्होंने बहुत बार रिजेक्शन फेस किया था। बहुत मेहनत करने के बाद भी इन्हें कोई रास्ता खुलता नहीं दिख रहा था, लेकिन फिर साल 2015 की एक वीडियो ने इनकी पूरी जिंदगी बदल दी। उन्होंने एक रिपोर्टर पर एक वीडियो बनाई जो की बहुत वायरल हुई
और यहाँ से इनका चैनल BB ki vines भी शुरू हुआ। इनका चैनल इंडिया का पहला vines यूट्यूब चैनल था, जिसने दो मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे किए थे। लेकिन फिर इनकी लाइफ का सबसे बुरा टाइम आया। 2020 में इनके मम्मी-पापा की डेथ हो गई थी और खुद को संभालने के लिए इन्होंने यहाँ भी अपने काम का सपोर्ट लिया। 2021 में इन्होंने ढिंढोरा लॉन्च करी और इस सीरीज ने एमोशनली और फिनेंसिअल इनकी बहुत मदद की थी।
इन्होंने शाहरुख खान जैसे सेलेब्रिटीज के साथ भी काम किया और अब इनकी सीरीज ताजा खबर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। अपनी लाइफ में भुवन बाम ने बहुत रिजेक्शन्स देखे और बहुत कुछ खोया, लेकिन फिर भी आज ये इंडिया के सबसे सक्सेसफुल यूट्यूब है। भुवन से हमें यही सीख मिलती है की हमें अपने जीवन में कभी हार नहीं माननी है हमें लगा तार मेहनत करते रहना है कामयाबी आप के कदम चूमेगी |