होमBusiness Case Studyहम और इलेक्ट्रिक विहकल में एक ही चीज़ कामन हैं की यहाँ...

हम और इलेक्ट्रिक विहकल में एक ही चीज़ कामन हैं की यहाँ पे प्रॉफिट बातों में हैं मै बात कर रहा भाविश अग्रवाल जी की |

हम और इलेक्ट्रिक विहकल में एक ही चीज़ कामन हैं की यहाँ पे प्रॉफिट बातों में हैं और लॉस खातों में हैं और इन्वेस्टर ख्वाबों में

हम और इलेक्ट्रिक विहकल में एक ही चीज़ कामन हैं की यहाँ पे प्रॉफिट बातों में हैं और लॉस खातों में हैं और इन्वेस्टर ख्वाबों में मै बात कर रहा हु OLA कंपनी के फाउंडर हैं। भाविश अग्रवाल जी ये आई आई टी बॉम्बे से पास आउट हैं और इन्होंने 2010 में ओला कॅप बनाई थी और उस समय एक चीज़ थी जो भी व्यक्ति ऑटो से परेशान था।

उन्होंने भाविश अग्रवाल जी साहब बहुत धन्यवाद दिया। बस एक छोटी सी कमी रह गई की ये कंपनी 14 साल में प्रॉफिट में नहीं आ पाई। ये बात भाविश अग्रवाल को समझ में आ गई की कुछ तो करना पड़ेगा। उन्होंने साल 2017 में खरीदा फूडपांडा को 200 मिलियन यानी 1500 करोड़ में लेकिंन वो चला नहीं 2020 में बंद हो गया। फिर उन्होंने कहा ओला कार्स बिज़नेस शुरू करते हैं।

सेकंड हैंड कार खरीदे बेचेंगे, वो भी नहीं चला बंद हो गया। अब जो मेन ओला कॅब हैं वो तो प्रॉफिट में आ नहीं रही और जितने एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। सब काम नहीं कर रहे हैं। उन्हीं एक्सपेरिमेंटों में एक एक्स्पेरमेन्ट था। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ और किस्मत से वो सही चल गया।

इस कंपनी के बारे में मीडिया में कहा जा रहा हैं की भाविश अग्रवाल जी इंडिया के एलन मुस्क हैं। एलन मास्क ने भी इलेक्ट्रिक कार में इन्वेस्ट किया।लेकिन मै आपको बता दू ओला इलेक्ट्रिक के खिलाप 10 हजार से ज्यादा शिकायते दर्ज हुए है|

यह भी पढ़ेसुधा मूर्ति के ₹10,000 की वजह से Infosys 100 बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें