भारतीय जनता ने कितना रिटेल लोन ले रहा रखा-
45,00,000 करोड़ इतने रिटेल लोन इंडिया में इस समय है। मतलब इतने लोन भारतीय जनता ने ले रखा है अब आप सोच रहे होंगे की रिटेल लोन क्या होता है? एक आम आदमी अपनी जरूरत के लिए जो भी लोन लेता है सब रिटेल लोन कैटेगरी में आते है। अब इसमें कौन कौन से लोन है और किस किस कैटेगरी में कितना-कितना लोन एक आम आदमी ने लिया हुआ है। इस पर हम चर्चा करेंगे
तो रिटेल लोन कैटेगरी में सबसे बड़ा लोन होता है। हाउज़िंग लोन और टोटल लोन का 47% सिर्फ हाउज़िंग लोन है सेकंड सबसे बड़ा लोन वो है पर्सनल लोन वो है 26% थर्ड कैटेगरी आती है ऑटो लोन ये है 12% फिर आता चौथा नंबर पे क्रेडिट कार्ड 5.3% फिर आता है एजुकेशन लोन 2.8% फिर ये लोन अगेंस्ट FD 2.6% फिर ये लोन अगेंस्ट गोल्ड 2.4% और कॅस्यूमर ड्यूरेबल के जो अपन मोबाइल TV, फ्रिज की EMI वगैरह कराते हैं। ये पॉइंट 6%
तो ये सारे लोन एक इंडीविजुअल व्यक्ति लेता है तो मेरे भारतीय भाइयों और बहनों थोड़ा संभल के चलो। इतना लोन लेना उचित भी नहीं है क्या आप आने वाले समय में इतना लोन भर पाएंगे सभी से विनम्र निवेदन है की जितना लोन की जरुरत हो उतना ही ले फालतू का कर्ज न बढ़ाये?